16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PICS : बिटिया @ वर्क – पैरेंट्स के ऑफिस जाकर पढ़ा चुनौतियों से लडऩे का पाठ, खिलखिला उठी बेटियां

- पिता के ऑफिस जाकर आत्मविश्वास को बढ़ाती बेटियों के चेहरे पर दिखी खास चमक Patrika Bitiya @ Work 2019 in pali :

5 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 23, 2019

Patrika Bitiya @ Work 2019 in pali

‘बिटिया इन ऑफिस’ आयोजित किया। इसके तहत पाली जिले में विभिन्न क पनियों के अधिकारी/ कर्मचारी बेटियों के साथ दफ्तर पहुंचे। बेटियों के लिए यह एक नया अनुभव था। चेहरों की चमक ने यह साफ कर दिया कि यह पल उनके लिए कितना खास था।

Patrika Bitiya @ Work 2019 in pali

ऑफिस : विधायक ऑफिस बिटिया का नाम : श्रेया राणावत पिता का नाम : पुष्पेन्द्रसिंह राणावत (विधायक) - पापा ही मेरे आदर्श है। वे मुझे हमेशा प्रेरित करते रहते हैं। वे मेरे प्रेरणास्रोत है। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। - श्रेया राणावत

Patrika Bitiya @ Work 2019 in pali

ऑफिस : तिरुपति फेब टेक्स, पाली पोतियों का नाम : रितिका व सोभ्या पिता का नाम : रामकिशोर साबू (भाजपामंडल अध्यक्ष, पाली) - दादा के साथ उनके ऑफिस गए। आइस्क्रीम खाई, लाखोटिया गार्डन गए, पूरा शहर घूमा। खूब मजे किए। - रितिका व सोभ्या

Patrika Bitiya @ Work 2019 in pali

ऑफिस : सेंट प्रभु प्राइमेरी स्कूल, पुराना हाउसिंग बोर्ड, पाली बिटिया का नाम : मनस्वी माथुर पिता का नाम : श्यामराज माथुर (अध्यापक) - पापा से पढाने की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। - मनस्वी

Patrika Bitiya @ Work 2019 in pali

ऑफिस : बापूनगर विस्तार बिटिया का नाम : श्रेया राजपुरोहित पिता का नाम : डॉ. चंद्रभानु राजपुरोहित (वरिष्ठ अधिवक्ता) - पापा ही मेरे गुरु, मेरे मार्गदर्शक है। घर पर ही ऑफिस है। पापा को कई बार देर रात तक काम करते देखती हूं। वे मेरे प्रेरणा स्त्रोत है। - श्रेया

Patrika Bitiya @ Work 2019 in pali

ऑफिस : ट्रेडिंग , महात्मा गांधी कॉलोनी बिटिया का नाम : प्रेरणा व रक्षिता पिता का नाम : गणपत प्रजापत - पापा के ऑफिस गए। पापा किया काम करते है। यह देखा। पापा ने आइस्क्रीम खिलाई। - प्रेरणा व रक्षिता

Patrika Bitiya @ Work 2019 in pali

ऑफिस : सिलाई कार्य, जर्दा बाजार बिटिया का नाम : परक गोयल पिता का नाम : प्रकाश गोयल (सिलाई कार्य) - पापा घर पर ही सिलाई करते है। समय मिलने पर मैं भी उनके काम में कई बार मदद करती हूं। पापा से सिलाई के बारे काफी कुछ सीखा। -परक

Patrika Bitiya @ Work 2019 in pali

ऑफिस : बैंक कार्यालय, पाली बिटिया का नाम : आर्वी जोशी पिता का नाम : अलकेश जोशी, डिप्टी बैंक मैनेजर - पापा के आफिस में जाकर पहली बार कम्प्यूटर पर लोगों के खातो के बारे में जानकारी ली। पापा ने बताया कि कैसे लोगो के खाते में रकम जमा होती है। -आर्वी जोशी

Patrika Bitiya @ Work 2019 in pali

ऑफिस : मां कृपा कंस्ट्रक्शन क पनी बिटिया का नाम : मान्या ओझा पिता का नाम : पंकज ओझा - पापा के ऑफिस में समय बिताना सुखद अनुभव रहा। पापा लोगों से किस तरह बात करते है, यह सब देखा। मैंने कम्प्यूटर पर पापा के प्रोजेक्टर कीडिटेल भी देखी। ऑफिस जाना काफी अच्छा लगा। -मान्या ओझा

Patrika Bitiya @ Work 2019 in pali

ऑफिस : कृषि विभाग, पाली बिटिया का नाम : आयुषी व मनस्वी पिता का नाम : कैलाश कुमार उप परियोजना निर्देशक कृषि विभाग पाली - ई-पेपर मे मारवाड़ री खेती के बारे में जानकारी दी। पापा ऑफिस में आने वाले किसानों को योजनाओं की जानकारी कैसे देते है यह सब देखा। - आयुषी व मनस्वी

Patrika Bitiya @ Work 2019 in pali

ऑफिस : बांगड़ अस्पताल, पाली बिटिया का नाम : मिष्ठी शर्मा पिता का नाम : डॉ. ललित शर्मा (श्वसन रोग विशेषज्ञ) - पाप की कुर्सी पर बैठ यह जाना कि पापा किस तरह से मरीज की जांच करते है। और उनसे क्या-क्या पूछते है। -मिष्ठी शर्मा

Patrika Bitiya @ Work 2019 in pali

ऑफिस : मैनेजिंग पार्टनर आदित्य बिरला ग्रुप बिटिया का नाम : काव्या मूदड़ा पिता का नाम : पंकज मूदड़ा - पापा से इश्योरेंस के बारे में जाना। लोगों को किस तरह से जिंदगी की रक्षा को लेकर पापा बताते यह ऑफिस आकर देखा। -काव्या

Patrika Bitiya @ Work 2019 in pali

ऑफिस : मणि डेंटल एण्ड मैक्सिलो फैशियल हॉस्पिटल बिटिया का नाम :शानु शर्मा पिता का नाम : डॉ. मनीष शर्मा - क्लीनिक में मरीजों की कैसे जांच करते है। उनके दांतों में कैसी-कैसी बीमारियां हो रखी है ये जाना। -शानु

Patrika Bitiya @ Work 2019 in pali

ऑफिस : कृषि विभाग, पाली बिटिया का नाम : सिद्धि राजपुरोहित पिता का नाम : अशोक राजपुरोहित, कृषि अधिकारी - पापा ने ऑफिस में कृषि संबंधी जानकारी मुझे दी।खेती किसानी के बारे में बताया। - सिद्धि

Patrika Bitiya @ Work 2019 in pali

ऑफिस : राजाराम ग्राफिक्स बिटिया का नाम : दिव्यांशी बागड़ी पिता का नाम : ओमप्रकाश बागड़ी - पापा किस तरह कम्प्यूटर में शादी कार्ड, पेफ्फलेट आदि डिजाइन करते है। पापा के ऑफिस में तीन घंटे रही। इस दौरान कम्प्यूटर में गेम भी खेला।- दिव्यांशी

Patrika Bitiya @ Work 2019 in pali

ऑफिस : ऑफिस बिटिया का नाम : अर्वी गोरवाल पिता का नाम : ललित गोरवाल, मैनेजर - आज पापा मुझे ऑफिस लेकर गए तो मुझे बड़ा जमा आ गया। मैने पहली बार पापा का आफिस देखा। - अर्वी

Patrika Bitiya @ Work 2019 in pali

ऑफिस : सिलाई कार्य बिटिया का नाम : मनीषा व पायल माता का नाम : सरोज पंवार -मम्मी ही हमारी पहली गुरु है। स्कूल से आने के बाद मम्मी घर का काम ओर सिलाई सिखाती है। जो आगे जीवन में काम आएगा। -मनीषा, पायल