पाली. राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान से जुड़कर श्रमदान करने में शहरवासियों का उत्साह नजर आ रहा हैं। शुक्रवार सुबह भी शहर के लोगों ने तालाब पर श्रमदान किया। श्रमवीरों ने तालाब किनारे उगी झाडिय़ां हटाई और गंदगी को बाहर निकाला। हमेशा की तरह सुबह 6 बजे लाखोटिया तालाब के किनारे पहुंचे श्रमवीरों में श्रमदान का उत्साह देखने को मिला। इधर, सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए आने वाले शहरवासी भी श्रमयज्ञ में अपने श्रम की आहुति दे रहे हैं। यहां कई शहरवासी तालाब को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहिम में भागीदार बनने के लिए पहुंच रहे हैं।
इन्होंने किया श्रमदान
लाखोटिया पर श्रमदान करने के लिए पार्षद किशोर सोमनानी, बाबूलाल बोराणा, सज्जनसिंह राजपुरोहित, मयंक भाटी, आदित्य गहलोत, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर जगदीश माली, मोहम्मद अनवर, पिंटू आहूजा, राहुल मेवाड़ा, देवेंद्र देवासी, मनोज देवासी, नेमीचन्द बोराणा, रोट्रेक्ट क्लब आल इग्नाइट के मयंक बोहरा, शुभम डानी, अनुया समदडिय़ा, अर्चना लोढ़ा, संभव सिंघवी, अभिषेक छाजेड़, प्यारे जैन, दीपल जैन, कार्तिक लोढ़ा, कल्पेश धोका, सुमित अग्रवाल, आनन्द लोढ़ा, बिहारी समाज के अध्यक्ष अनिल सिंह, संजय पांडे, एके घोष, दीपक मिश्रा, अनूप पांडे, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, आनन्द प्रकाश, नुनु ठाकुर, सन्तोष गिरी, आयुष पांडे, ओम, लक्की, प्रभात मिश्रा, पंकज शर्मा व मनीष परिहार सहित कई शहरवासी शामिल हुए।