scriptPeople are keeping medical equipment to check blood pressure, sugar, heart rate at home, Health News | जानिए क्या है कारण कि राजस्थान के घर-घर में है ऑक्सीमीटर और बीपी मशीन | Patrika News

जानिए क्या है कारण कि राजस्थान के घर-घर में है ऑक्सीमीटर और बीपी मशीन

locationपालीPublished: May 27, 2023 11:29:56 am

Submitted by:

Kirti Verma

Medical Equipment: सेहत को लेकर अब लोग जागरूक होने लगे हैं। अब ब्लड प्रेशर, शुगर, हार्ट रेट की जांच घर में करने के लिए लोग मेडिकल उपकरण रख रहे हैं। बाजार में कोरोेना के बाद मेडिकल इक्यूपमेंट की मांग बढ़ी है।

photo_6309983922435502879_x.jpg

Medical Equipment: सेहत को लेकर अब लोग जागरूक होने लगे हैं। अब ब्लड प्रेशर, शुगर, हार्ट रेट की जांच घर में करने के लिए लोग मेडिकल उपकरण रख रहे हैं। बाजार में कोरोेना के बाद मेडिकल इक्यूपमेंट की मांग बढ़ी है। तीन साल के दौरान थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, ग्लूकोमीटर या ब्लड ग्लूकोज मॉनिटर, नेब्यूलाइजर जैसे उपकरणों की खरीदी शहर में तेजी से बढ़ी है। दवा मार्केट के व्यापारियों के अनुसार बाजार में 200 से लेकर 40 हजार रुपए तक के उपकरण उपलब्ध हैं। तीन साल में इनकी मांग लगभग 35 प्रतिशत तक बढ़ गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.