
महिला के कपड़े पहनकर किसी से मिलने जा रहा था युवक, मोहल्लेवासियों ने चोर समझकर पीटा
पाली। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नया बस स्टैंड के समीप गणेश नगर में शनिवार दोपहर को एक युवक महिला के कपड़े पहनकर किसी से मिलने जा रहा था। इस दौरान मोहल्लेवासियों ने चोर समझकर उसकी धुलाई कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को पकडकऱ थाने लेकर आई। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।
जांच अधिकारी सरोज विश्नोई ने बताया कि नाड़ी मोहल्ला निवासी मोहम्मद इकबाल पुत्र रहमत अली (26) जो शहर के एक इंग्लिश स्कूल में बच्चों को लाने ले जाने के लिए टैक्सी ड्राइवर का काम करता है। शनिवार को नया बस स्टैंड के समीप गणेश नगर में महिला के कपड़े पहनकर किसी से मिलने जा रहा था। इस दौरान मोहल्लेवासियों की नजर उस पर पड़ी। लोगों ने उसे चोर समझ पकडकऱ मारपीट करने को कोशिश की।
लोगों ने बताया कि युवक छोटे-छोटे बच्चों को चॉकलेट बांट रहा था। लोगों द्वारा विरोध करने पर युवक धमकी देने लगा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकडकऱ थाने लेकर आई। जहां पर युवक से पुछताछ जारी है।
Updated on:
29 Feb 2020 04:46 pm
Published on:
29 Feb 2020 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
