11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महिला के कपड़े पहनकर किसी से मिलने जा रहा था युवक, मोहल्लेवासियों ने चोर समझकर पीटा

-पाली शहर के नया बस स्टैंड के समीप गणेश नगर का मामला-कोतवाली थाने की पुलिस ने युवक को पकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Feb 29, 2020

महिला के कपड़े पहनकर किसी से मिलने जा रहा था युवक, मोहल्लेवासियों ने चोर समझकर पीटा

महिला के कपड़े पहनकर किसी से मिलने जा रहा था युवक, मोहल्लेवासियों ने चोर समझकर पीटा

पाली। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नया बस स्टैंड के समीप गणेश नगर में शनिवार दोपहर को एक युवक महिला के कपड़े पहनकर किसी से मिलने जा रहा था। इस दौरान मोहल्लेवासियों ने चोर समझकर उसकी धुलाई कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को पकडकऱ थाने लेकर आई। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।

जांच अधिकारी सरोज विश्नोई ने बताया कि नाड़ी मोहल्ला निवासी मोहम्मद इकबाल पुत्र रहमत अली (26) जो शहर के एक इंग्लिश स्कूल में बच्चों को लाने ले जाने के लिए टैक्सी ड्राइवर का काम करता है। शनिवार को नया बस स्टैंड के समीप गणेश नगर में महिला के कपड़े पहनकर किसी से मिलने जा रहा था। इस दौरान मोहल्लेवासियों की नजर उस पर पड़ी। लोगों ने उसे चोर समझ पकडकऱ मारपीट करने को कोशिश की।

लोगों ने बताया कि युवक छोटे-छोटे बच्चों को चॉकलेट बांट रहा था। लोगों द्वारा विरोध करने पर युवक धमकी देने लगा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकडकऱ थाने लेकर आई। जहां पर युवक से पुछताछ जारी है।