27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्पाद ऐसे, खरीदारी से नहीं भर रहा मन

मेगा ट्रेड फेयर में खरीदारी करने उमड़े रहे शहरवासी व ग्रामीण

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 12, 2022

उत्पाद ऐसे, खरीदारी से नहीं भर रहा मन

उत्पाद ऐसे, खरीदारी से नहीं भर रहा मन

पाली। शहर के बांगड़ स्कूल मैदान में सजे राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर में देश के विभिन्न प्रांतों के उत्पादों की खरीदारी से शहरवासियों के साथ ग्रामीणों का मन नहीं भर रहा है। मेले में एक बार खरीदारी करने पहुंचने वाले बार-बार मेले में आकर खरीदारी कर रहे है। उनका मन नहीं भर रहा है। उनके उत्पादों को देखकर और मेले के बारे में सुनकर पड़ौसी व रिश्तेदार भी उनके साथ खरीदारी को पहुंच रहे है। हर कोई शानदार उत्पादों व गुणवत्ता का कायल हो गया है। मेले में उमड़े रहे शहरवासियों के कारण दुकानदारों के चेहरों पर रौनक छाई हुई है।

ये सामग्री लुभा रही
मेले में एफएमसीजी, उपहार वस्तुएं, फैशन परिधान, गारमेन्ट्स हैण्डलूम, बेडशीट, हैण्डीक्राफ्ट, खादी की बेडशीट, बच्चों के लिए खिलौने, आईटी प्रोडक्ट, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, टेलीकॉम, परफ्यूम, सौन्दर्य उत्पाद, कम्प्यूटर्स, स्टेशनरी, क्रॉकरी, कारपेट, इंटीरियर्स, चमड़े के उत्पादों आदि की स्टॉल पर सजी सामग्री हर किसी को लुभा रही है।

इसके अलावा सहारनपुर का फर्नीचर, आयरन फर्नीचर लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। रोस्टेड नमकीन, कपड़े, मोबाइल एसेसरीज, घरेलू उपयोग की सामग्री के साथ अन्य वस्तुओं की जमकर खरीदारी हो रही है। लोगों का कहना है कि दीपोत्सव से पहले ही मेला लगने से वे खरीदारी करने पहुंच रहे है। यहां वैरायटी भी इतनी है कि हर चीज लेने का मन हो रहा है।

ध्यान योग शिविर 16 से
पाली। अध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र जोधपुर की ओर से 16 से 18 सितम्बर तक पाली में निःशुल्क ध्यान-योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर 16 व 17 सितम्बर को सुबह 8 से 10 बजे तक व शाम 5 से रात 8 बजे तक रोटरी क्लब में तथा 18 को शाम 5 बजे लाखोटिया के रंगमंच मैदान में आयोजित किया जाएगा।