
VIDEO : यहां राहगीरों व वाहन चालकों को करना पड़ता है परेशानी का सामना, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
पाली/धनला। जिले के धनला से मामावास गांव की ओर का मार्ग इन दिनों राहगीरों और वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते सडक़ किनारे डाली गई मिट्टी को रोलर से पेचवर्क नहीं किए जाने से बारिश के दौरान सडक़ के दोनों किनारों पर पानी के भराव से गड्ढे और कीचड़ से राहगीरों और वाहन चालकों को इस मार्ग से निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन वाहन स्लिप होने से लोग चोटिल हो रहे हैं। रात के समय में तो इस मार्ग पर चलना आफत को दावत देने जैसा है। पिछली बारिश में भी यही हाल थे। 12 महिने बीतने के बाद भी मार्ग ठीक नहीं करने से हादसे की आशंका बढ गई है।
बहुत परेशानी होती है
धनला-मामावास का मार्ग बहुत खराब है। बारिश के दौरान किनारों पर पानी भरने से गड्ढे बन गए हैं। सामने से वाहन आने पर साइड लेने में दिक्कत होती है। -मनोहर वैष्णव, राजू प्रजापत, ग्रामीण
पेचवर्क कर समाधान करेंगे
दो दिन बाद मैं धनला-मामावास सडक़ मार्ग का विजिट करने आऊंगा। बारिश के मौसम के बाद किनारों पर पेचवर्क करवाकर समाधान करेंगे। -भोलाराम मोबारसा, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी, जोजावर
Published on:
26 Aug 2020 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
