
गायों का करेंगे पूजन, जिमाएंगे लापसी
पाली। गोपाष्टमी रविवार को श्रद्धा व उल्लास से मनाई जाएगी। श्रद्धालु गोशालाओं के साथ बेसहारा गोवंश का पूजन कर उनको लापसी जिमाएंगे। गायों को चूनरी ओढ़ाकर शीश नवाएंगे। हालांकि कोरोना महामारी के कारण इस बार बड़े आयोजन नहीं है।
गोपाष्टमी को लेकर गोपुत्र सेना की ओर से भामाशाह के सहयोग से शनिवार को 1 हजार 111 किलो लापसी बनाई गई। इस लापसी का वितरण गोपाष्टमी पर शिवनंदी गोशाला में महा गौ आरती के बाद किया जाएगा। गौ माता की पूजा अर्चना की जाएगी। इसके बाद लापसी शहर में विचरण कर रहे बेसहारा गोवंश को जिमाई जाएगी। लापसी बनाने में महावीर जैन, सुशील कुमावत, धर्मेंद्र सैन, दिनेश मेघवाल, देवीसिंह राजपुरोहित, धनराज प्रजापत, अल्केश शर्मा, राकेश शर्मा आदि ने सहयोग किया।
इसी प्रकार सुरभि गोसेवा संस्थान बड़ा रामद्वारा खेड़ापा की ओर से जन सहयोग से लापसी बनाई गई है। संत सुरजनदास ने बताया कि यह गोपाष्टमी पर बेसहारा गोवंश को जिमाई जाएगी। इसी तरह शहर की पिंजरापोल गोशाला और अन्य गोशालाओं में भी गऊ पूजन के कार्यक्रम होंगे।
Updated on:
21 Nov 2020 06:51 pm
Published on:
21 Nov 2020 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
