13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गायों का करेंगे पूजन, जिमाएंगे लापसी

गोपाष्टमी : गोशालाओं में गायों की करेंगे सेवा

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Nov 21, 2020

गायों का करेंगे पूजन, जिमाएंगे लापसी

गायों का करेंगे पूजन, जिमाएंगे लापसी

पाली। गोपाष्टमी रविवार को श्रद्धा व उल्लास से मनाई जाएगी। श्रद्धालु गोशालाओं के साथ बेसहारा गोवंश का पूजन कर उनको लापसी जिमाएंगे। गायों को चूनरी ओढ़ाकर शीश नवाएंगे। हालांकि कोरोना महामारी के कारण इस बार बड़े आयोजन नहीं है।

गोपाष्टमी को लेकर गोपुत्र सेना की ओर से भामाशाह के सहयोग से शनिवार को 1 हजार 111 किलो लापसी बनाई गई। इस लापसी का वितरण गोपाष्टमी पर शिवनंदी गोशाला में महा गौ आरती के बाद किया जाएगा। गौ माता की पूजा अर्चना की जाएगी। इसके बाद लापसी शहर में विचरण कर रहे बेसहारा गोवंश को जिमाई जाएगी। लापसी बनाने में महावीर जैन, सुशील कुमावत, धर्मेंद्र सैन, दिनेश मेघवाल, देवीसिंह राजपुरोहित, धनराज प्रजापत, अल्केश शर्मा, राकेश शर्मा आदि ने सहयोग किया।

इसी प्रकार सुरभि गोसेवा संस्थान बड़ा रामद्वारा खेड़ापा की ओर से जन सहयोग से लापसी बनाई गई है। संत सुरजनदास ने बताया कि यह गोपाष्टमी पर बेसहारा गोवंश को जिमाई जाएगी। इसी तरह शहर की पिंजरापोल गोशाला और अन्य गोशालाओं में भी गऊ पूजन के कार्यक्रम होंगे।