
पाली जिले के रास थाने में एक व्यक्ति ने जातीय पंचों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इसमें आरोप लगाया कि उसके पुत्र पर जातीय पंचों ने पुत्र की तलाकशुदा पूर्व पत्नी को मकान बनाकर देने व सम्पति में हिस्सा देने का दबाव बनाया। ऐसा नहीं करने पर उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया और जुर्माना लगा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
रास थानाप्रभारी ओमप्रकाश कासनिया ने बताया कि रास थाना क्षेत्र के लाडूजी का बाडिय़ा मोहरा निवासी बगदासिंह रावत पुत्र हिम्मत सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसके पुत्र नाथूसिंह की शादी प्रतापगढ़ निवासी शांति पुत्री भीमसिंह रावत से हुई थी। शादी के बाद नाथूसिंह के दो पुत्र हुए। नाथूसिंह का उसकी पत्नी शांति से न्यायालय के मार्फत तलाक हो गया।
इसके बावजूद जातीय पंचों ने तलाकशुदा पूर्व पत्नी को अब सम्पति में हिस्सेदार बनाने व मकान बनाकर देने के लिए उसके व उसके पुत्र पर दबाव बनाया। इसको लेकर जनवरी माह में मोहरा गांव में बैठक हुई। इसमें उनको समाज से बहिष्कृत कर दिया और उन पर 51 हजार रुपए जुर्माना लगाया।
बगदासिंह ने जातीय पंच अध्यक्ष प्रतापगढ़ निवासी पोकरसिंह, पंच छलरी मोहरा निवासी लक्ष्मणसिंह पुत्र वरदासिंह, रतनसिंह पुत्र बालूसिंह, धनेसिंह, मुकनसिंह, विजयसिंह, मोहनसिंह पुत्र राजूसिंह, डाऊसिंह पुत्र भीमसिंह सहित दस जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इसमें तलाकशुदा पूर्व पत्नी शांति को भी आरोपी बनाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
24 Apr 2023 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
