27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व पत्नी को घर बनाकर देने का दबाव बनाया, बात नहीं मानी तो समाज से किया बहिष्कृत

पाली जिले के रास थाने में एक व्यक्ति ने जातीय पंचों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Nupur Sharma

Apr 24, 2023

photo_2023-04-24_13-22-23.jpg

पाली जिले के रास थाने में एक व्यक्ति ने जातीय पंचों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इसमें आरोप लगाया कि उसके पुत्र पर जातीय पंचों ने पुत्र की तलाकशुदा पूर्व पत्नी को मकान बनाकर देने व सम्पति में हिस्सा देने का दबाव बनाया। ऐसा नहीं करने पर उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया और जुर्माना लगा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

यह भी पढ़ें : रबर स्टैंप नहीं, खाता भी खंगालती है और गोली भी चलाती है ये महिला सरपंच

रास थानाप्रभारी ओमप्रकाश कासनिया ने बताया कि रास थाना क्षेत्र के लाडूजी का बाडिय़ा मोहरा निवासी बगदासिंह रावत पुत्र हिम्मत सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसके पुत्र नाथूसिंह की शादी प्रतापगढ़ निवासी शांति पुत्री भीमसिंह रावत से हुई थी। शादी के बाद नाथूसिंह के दो पुत्र हुए। नाथूसिंह का उसकी पत्नी शांति से न्यायालय के मार्फत तलाक हो गया।

इसके बावजूद जातीय पंचों ने तलाकशुदा पूर्व पत्नी को अब सम्पति में हिस्सेदार बनाने व मकान बनाकर देने के लिए उसके व उसके पुत्र पर दबाव बनाया। इसको लेकर जनवरी माह में मोहरा गांव में बैठक हुई। इसमें उनको समाज से बहिष्कृत कर दिया और उन पर 51 हजार रुपए जुर्माना लगाया।

यह भी पढ़ें : सीएम गहलोत ने महापुरा में किया महंगाई राहत कैंप का उद्घाटन, शिविर में अलग-अलग स्टॉल का लिया जायजा

बगदासिंह ने जातीय पंच अध्यक्ष प्रतापगढ़ निवासी पोकरसिंह, पंच छलरी मोहरा निवासी लक्ष्मणसिंह पुत्र वरदासिंह, रतनसिंह पुत्र बालूसिंह, धनेसिंह, मुकनसिंह, विजयसिंह, मोहनसिंह पुत्र राजूसिंह, डाऊसिंह पुत्र भीमसिंह सहित दस जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इसमें तलाकशुदा पूर्व पत्नी शांति को भी आरोपी बनाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।