18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Petrol Pump Strike: प्रदेश में दो दिनों तक पेट्रोल पम्प रहेंगे बंद, पेट्रोल-डीजल भरवाने वाहनों की लगी कतारें

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वेट अधिक होने से विक्रेता नाराजवेट कम नहीं होने पर दो दिन बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 12, 2023

Petrol Pump Strike: प्रदेश में दो दिनों तक पेट्रोल पम्प रहेंगे बंद, पेट्रोल-डीजल भरवाने वाहनों की लगी कतारें

पेट्रोल-डीजल भरवाने वाहनों की लगी कतारें

Petrol Pump Strike in Rajasthan: प्रदेश के पेट्रोल पम्प बुधवार व गुरुवार को सुबह दस से शाम छह बजे तक बंद रहेंगे। राजस्थान पेट्रोल एसोसिएशन पाली की ओर से जिले के 241 पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल की बिक्री व खरीद नहीं होगी।

इसके बाद भी वेट कम नहीं होने पर पेट्रोल पम्प संचालकों की ओर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। हड़ताल को लेकर मंगलवार शाम को पेट्रोल व डीजल भरवाने के लिए पम्पों पर कतारे लग गई। कई पेट्रोल पम्प पर लोगों को आधे घंटे से अधिक समय तक कतार में खड़े रहना पड़ा।

एसोसिएशन के महामंत्री कार्तिकेय क्षौत्रिय ने बताया कि प्रदेश में पड़ोसी राज्य हरियाणा व गुजरात में पेट्रोल व डीजल पर राजस्थान से वेट कम है। गुजरात में राजस्थान के मुकाबले पेट्रोल 13 रुपए व डीजल 4 रुपए सस्ता है। ऐसे में गुजरात व हरियाणा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों के चालक हरियाणा व गुजरात से वाहनों में इतना डीजल भरवा लेते हैं कि वे राजस्थान को आसानी से पास सके।

यदि किसी वाहन में डीजल खत्म होने वाला होता है तो भी वे राजस्थान से गुजरने जितना ही डीजल भरवाते है। टैंक कभी पूरा नहीं भरवाते। ऐसे में प्रदेश के पेट्रोल पम्प संचालकों को नुकसान होता है।

हाइवे के पम्पों को नुकसान
एसोसिएशन संरक्षक भंवर चौधरी ने बताया कि पेट्रोल व डीजल पर गुजरात व हरियाणा से अधिक वेट होने के कारण खासकर हाइवे स्थित पेट्रोल पम्पों के संचालकों को नुकसान हो रहा है। वाहन चालक सीमा क्षेत्र से अधिक पेट्रोल व डीजल भरवाते हैं। कई ट्रक चालकों ने तो एक की जगह दो टंकी वाहनों में लगवा दी है। जिससे वे राजस्थान को हरियाणा या गुजरात से पेट्रोल भरवाकर आसानी से पार सके। जिससे राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की खपत नहीं होती।