7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHED मंत्री बोले : अवैध कनेक्शन काटने को लेकर चलाए अ​भियान, गर्मी के समय में न आए पानी की समस्या

पाली के कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कैबिनेट मंत्री पशुपालन जोराराम कुमावत भी रहे मौजूद, दिए आवश्यक निर्देश

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

May 30, 2025

PHED मंत्री बोले : अवैध कनेक्शन काटने को लेकर चलाए अ​भियान, गर्मी के समय में न आए पानी की समस्या

पाली के कलक्ट्रेट में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में अ​धिकारियों से चर्चा करते पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी।

पाली। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने आज शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री पशुपालन जोराराम कुमावत भी मौजूद रहे और उन्होंने पेयजल वितरण के बारे में अपनी बात को रखा। बैठक में उन्होंने पाली जिले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की व ब्लॉक पाली, मारवाड़, सोजत, बाली, सुमेरपुर, रोहट के बारे में जल उपलब्धता, वितरण व योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर कहा कि आमजन को वर्तमान स्थिति गर्मी के मौसम में सुचारू व समयबद्ध रूप से पेयजल वितरण किया जावें साथ ही जहां अवैध कनेक्शन है उन पर अभियान चलाए जाकर कार्रवाई करे।

बैठक में मंत्री चौधरी ने अ​धिकारियों को दिए निर्देश

पेयजल के सुचारू और नियमित रूप वितरण के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग, निरीक्षण करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले में जहां पेयजल से सम्बधित समस्याएं हैं उनका निराकरण व वहां आवश्यक प्रबंध व इंतजाम करने टैंकर आदि के लिए कहा। बैठक में पीएचईडी मंत्री चौधरी ने कहा कि इस समय में आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या न हो ऐसा हमारा प्रयास रहेगा और लोगों को निश्चित अंतराल में पेयजल वितरण के लिए सभी आवश्यक कदम लिए जा रहे है। इस अवसर पर उन्होंने जल की विभिन्न योजनाओं जल जीवन मिशन के बारे स्वीकृत कामों, बकाया कामों, अमृत 2.0 आदि के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने पाली जिले और सुमेरपुर क्षेत्र में व गांवों के बारे में बताया और समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से इसके बारे में जानकारी ली और आमजन को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो इसके लिए निर्देश दिए।

इस अवसर पर मारवाड़ विधायक केसाराम चौधरी ने मारवाड़ क्षेत्र के बारे में जानकारी दी साथ ही पाली के पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख व पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा ने भी अपनी बात रखी। इस अवसर पर जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने जिले की वर्तमान स्थिति विभिन्न इंतजामों, निरीक्षण व कार्रवाई योजनाओं की जानकारी दी।

ये रहे मौजूद

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग अश्विनी के पंवार, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, एसडीएम पाली विमलेन्द्र सिंह, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, चीफ इंजीनियर प्रोजेक्ट पीएचईडी जोधपुर देवराज सोलंकी, एडिशनल चीफ इंजीनियर प्रोजेक्ट पीएचईडी जोधपुर दिनेश एन, एसई पीएचईडी पाली मनीष माथुर, विभिन्न ब्लॉक के एक्सईन, एईन सभी अन्य संबंधित विभागों बिजली, भूजल विभाग के अधिकारी कार्मिक, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी, पुखराज पटेल, तिलोकराम आदि मौजूद रहे।