पाली । आलावास गांव स्थित आश्वासन बाल ग्राम आश्रम में गुरुवार शाम बाली क्षेत्र की दो बेटियों के हाथ पीले किए। विवाह समारोह से पूर्व संत मदन राजस्थान ने सत्संग करते हुए कहा कि दुनिया में श्रेष्ठ दान कन्यादान माना गया है। हर व्यक्ति को बेटियों को आगे बढऩे का पूरा मौका देना चाहिए।
संसार की गति बेटियों से ही चलायमान है। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या से बड़ा जीवन में कोई पाप नहीं है। इस मौके बाली निवासी सुमित्रा वाल्मीकि की दो पुत्रियों संध्या तथा सीमा का विवाह करवाया गया।
संत ने दोनों बेटियों को पंाच-पांच हजार रुपए नकद, चांदी की पायजेब, पैरों की बिछिया सहित खाने-पीने की सम्पूर्ण वस्तुओं का सहयोग किया। इस मौके आश्रम की निदेशिका मां श्रद्धा, बाली नगरपालिका उपाध्यक्ष सरस्वती, राधेश्याम पुरी, नरेश ओझा, सरस्वती गोस्वामी, सवराड़ सरपंच कैलाश सांवलोत मौजूद थे।