
VIDEO : डोडा-पोस्ट से भरी पिकअप ट्रक से टकराई
पाली/जैतारण। Pickup-truck accidentin Pali : जिले के जैतारण क्षेत्र के देवली कलां-चंडावल मार्ग पर शुक्रवार को डोडा-पोस्त [ Doda-post ] से भरी एक पिकअप सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। जिससे पिकअप का एक तरफ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस [ pali police ] ने मौके पहुंच डोडा-पोस्त के साथ पिकअप को जब्त किया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह एक पिकअप डोडा-पोस्त भरकर देवली कलां-चंडावल मार्ग पर जा रही थी। इस दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। जिससे पिकअप का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसा होते ही पिकअप चालक फरार हो गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस उप अधीक्षक सुरेश कुमार व जेतारण थाना प्रभारी सुरेश चौधरी सहित कुशालपुरा चौकी से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और पिकअप सहित डोडा-पोस्त से भरे बोरों को जब्त कर लिया।
चित्तोडगढ़़ से आ रही थी पिकअप
तस्कर चित्तोडगढ़़ से पिकअप में डोडा-पोस्त भरकर चंडावल से देवली कलां की तरफ आ रहे थे। इस दौरान देवली कलां व चंडावल मार्ग के बीच ट्रक से पिकअप टकरा गई। हादसे के बाद पिकअप क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण तस्कर व चालक मौके से फरार हो गए।
Updated on:
22 Nov 2019 01:43 pm
Published on:
22 Nov 2019 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
