
जोधपुर से पाली तक जल्द स्वीकृत की जाए पाइप लाइन
पाली. पाली में गहराए जल संकट के समाधान को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बुधवार को प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद से आग्रह किया। कांग्रेस नेता महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस में मंत्री का स्वागत कर पाली व रोहट की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए जोधपुर से पेयजल पाइप लाइन योजना को शीघ्र स्वीकृत करने की मांग की। उन्होंने मंत्री को बताया कि पाली विधानसभा क्षेत्र में भूजल खारा है। पाली शहर व रोहट में पेयजल के साथ पशुधन के लिए भी पानी का संकट आ गया है। उन्होंने बताया कि संकट आने पर जोधपुर कुड़ी से रोहट तक मात्र 28 दिन में पाइप लाइन बिछाकर पानी लाया गया था। राजीव गांधी लिप्ट केनाल के अगले चरण की 1454 करोड़ रुपए की पेयजल योजना में रोहट क्षेत्र को शामिल किया गया है। ऐसे में राज्य निधि से इसका बजट जारी कर पाइप लाइन जल्द बिछाई जाए। इस पर प्रभारी मंत्री ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य जोगाराम सोलंकी, पूर्व शहर अध्यक्ष प्रकाश सांखला, गांधी 150 के जिला सह संयोजक जीवराज बोराणा, पार्षद आमीन अली रंगरेज, हाजी बाबु भाई गौरी, सन्तोखसिंह बाजवा आदि मौजूद थे।
Published on:
18 Aug 2021 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
