12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : पौधे जीवन का आधार, इनसे ही सुखी संसार

- हरियाळो राजस्थान के तहत भालेलाव रोड पर किया गया पौधरोपण

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 20, 2021

VIDEO : पौधे जीवन का आधार, इनसे ही सुखी संसार

VIDEO : पौधे जीवन का आधार, इनसे ही सुखी संसार

पाली। राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत मंगलवार को भालेलाव रोड स्थित फादर्स चिल्ड्रन उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू कैंपस में पौधरोपण किया गया। अतिथियों ने पौधे लगाकर कहा कि पौधे जीवन का आधार है। इनसे ही सुखी संसार की कल्पना की जा सकती है। कार्यक्रम में 51 पौधे लगाए गए।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रवीण जांगिड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्यामसिंह, मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी राजेन्द्र दवे ने कहा कि पौधों से प्राण वायु मिलने के साथ ही प्रकृति का संतुलन बना रहता है। पेड़-पौधों का धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक महत्व भी है। जिसे सभी को समझना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगदीशचंद राठौड़ ने कहा कि हर व्यक्ति को पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना चाहिए। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी आई। जो पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने की तरफ इशारा करती है।

पौधे लगाने का किया संकल्प
कार्यक्रम संयोजक फादर्स शिक्षण संस्थान के निदेशक प्रदीप दवे ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्यामसिंह चारण, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक दिलीप कर्मचंदानी ने अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने का संदेश दिया। इस मौके अतिथियों सहित सभी ने पौधों की सार-संभाल करने और हर वर्ष एक पौधा लगाकर उसकी जिम्मेदारी उठाने का संकल्प किया। अतिथियों का विष्णु प्रसाद चतुर्वेदी बाल विज्ञान समिति सचिव पवन पाण्डेय ने बहुमान किया।