17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिलाई शपथ : अब नहीं खाएंगे तम्बाकू, क्योंकि…

-विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय संगोष्टी आयोजित

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Apr 07, 2022

दिलाई शपथ : अब नहीं खाएंगे तम्बाकू, क्योंकि...

दिलाई शपथ : अब नहीं खाएंगे तम्बाकू, क्योंकि...

पाली। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में गुरुवार को बांगड़ चिकित्सालय स्थित एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के सभागार में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय संगोष्टी का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव देवेन्द्र सिंह भाटी ने विधिक जानकारी दी। निरोगी राजस्थान तथा तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत जागरूकता सत्र आयोजित किए गए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से अवर प्लानेट-अवर हैल्थ थीम दी गई ळै। एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य केसी सैनी ने निरोगी राजस्थान तथा तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत आयोजित 100 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत सहभागियों को तम्बाकू उत्पादों का उपयोग करने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया। तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षक लूसी चाको, जिस्मा जोन, मदनगोपाल वैष्णव, दिनेश कुमार, पारसमल कुमावत तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अशोक चंद, अभिषेक जांगिड़, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया
चाणोद। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व स्वास्थ्य दिवस चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ देवकरण गढ़वाल के सानिध्य में मनाया गया। जिसमें डॉक्टर गढवाल ने मौजूद ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के तरीके बताए। कहा कि हमें किसी भी तरह का कोई नशा नहीं करना चाहिए। जिससे कि हम कैंसर से बच सकते हैं। वही मधुमेह एवं ब्लड प्रेशर एवं कैंसर से बचाव के उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि बीमार होने पर चिकित्सा अधिकारी से परामर्श जरूर लें एवं जांच करवाएं। जिससे कि हम स्वस्थ रह सकें। इस कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन चौधरी, शहाबुद्दीन खान गोरी, मोहम्मद असलम छिपा, निशा, प्रभु राम, चेलाराम राणा, इमरान खान सहित कार्मिक एवं ग्रामीण मौजूद थे।