पाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक जिले के विभिन्न लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बात करवाने को लेकर कलक्ट्रेट के एनसीआई रुम में शामिल किया। जहां चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे। विडियो कांफ्रेसिंग द्वारा प्रधानमंत्री ने राजस्थान के कुछ जिलों में तो लाभार्थियों से बात कर उनके हाल जाने तो पाली का नम्बर नहीं आने पर जिले के लाभार्थी निराश लौटे। यहां पहुंचे कुछ लाभार्थियों ने बताया कि औषधि केन्द्र बढ़ाने चाहिए जिससे स्टेंट लगवाने वाले व घुटना प्रत्यारोपण करने वाले मरीजों को दवाइयां मिलने में आसीन हो सके। विडियो कांफ्रेसिंग के दौरान प्रधानमंत्री स्टेंट लगवाने वाले, घुटने प्रत्यारोपण और औषधि केंद्र से दवाएं लेने वाले लाभार्थियों से सीधी बात करते नजर आए। इस दौरान जिले के बर निवासी कमलाबाई, गणपतलाल सोनी, पीर बख्श व पाली के मंडिय़ा रोड के गांधी नगर निवासी उम्मेदसिंह राठौड़ सहित लाभार्थियों के साथ एडीएम भागीरथ विश्नोई व चिकित्सा एवं स्वस्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. एसएस शेखावत मौजूद थे।