
ट्रैक पर दौड़ी विस्टाडोम हेरिटेज ट्रेन
Vistadome Heritage Train: पाली जिले के गोरमघाट की वादियों में सर्पिलाकार रेलपथ पर गुरुवार को सजी-धजी प्रदेश की पहली विस्टाडोम हेरिटेज ट्रेन दौड़ी। ट्रेन के इंजन को स्टीम इंजन का रूप दिया गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने जोधपुर से वर्चुअल व सांसद दीया कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। पहले दिन 60 लोगों ने यात्रा की।
-ट्रेन गोरमघाट, फुलाद और खामलीघाट स्टेशन पर ठहरेगी।
-यात्रा के दौरान राजस्थान का सबसे अधिक ऊंचाई से गिरने वाले भील बेरी का झरना दिखेगा।
-रास्ते में घुमावदार सुरंग, सैलानियों के इशारे पर रुकेगी ट्रेन।
-15 किलोमीटर भाग टॉडगढ़ रावली अभयारण्य से गुजरेगा।
-अभयारण्य में तेंदुआ, बारहसिंघा, नीलगाय, जंगली सूअर आदि वन्यजीव हैं।
-राजस्थानी लुक देने के लिए कोच पर राजस्थानी चित्रकारी के साथ हाथी, घोड़े व पालकी बनाई है।
-ट्रेन मारवाड़ जंक्शन से सुबह 8.30 बजे रवाना हो फुलाद होते हुए 11 बजे खामलीघाट पहुंचेगी।
-खामलीघाट से ट्रेन दोपहर 3 बजे रवाना होगी। जो मारवाड़ जंक्शन पर शाम 5.40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में सवार सैलानी जहां भी रुकने का इशारा करेंगे, ट्रेन रुक जाएगी।
एसी कोच है विस्टाडोम में
60 यात्री कर सकते हैं यात्रा।
1900 रुपए देने होंगे आने-जाने के।
सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को होगा संचालन
ट्रैक पर दो घुमवदार टनल का रोमांच का
Published on:
06 Oct 2023 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
