14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां PM मोदी आज देंगे Heritage Special Train की सौगात, सफर करने को आतुर सैलानी

Heritage Special Train : पीएम वर्चुअल दिखाएंगे हरी झंडी, फिलहाल एक महीने के लिए संचालन।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Oct 05, 2023

राजस्थान में यहां PM मोदी आज देंगे Heritage Special Train की सौगात, सफर करने को आतुर सैलानी

राजस्थान में यहां PM मोदी आज देंगे Heritage Special Train की सौगात, सफर करने को आतुर सैलानी

Heritage Special Train : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को मारवाड़ क्षेत्र को हेरिटेज स्पेशल ट्रेन की सौगात देंगे। जोधपुर में 1200 करोड़ रुपए की लागत से दो महत्वपूर्ण दोहरीकरण की रेल परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह में मोदी जैसलमेर से दिल्ली के मध्य नई रेल सेवा रूणिचा एक्सप्रेस के साथ ही मीटर गेज रेल लाइन पर मारवाड़ जं.- खामली घाट हेरिटेज पर्यटक ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 05 अक्टूबर को गाडी संख्या 04088, जैसलमेर-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा जैसलमेर से 11.10 बजे रवाना होकर देर रात्रि 02.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

ट्रेन में सफर करने को आतुर सैलानी
गाडी संख्या 00961, मारवाड़ जंक्शन-खामली घाट-मारवाड़ जंक्शन हेरिटेज उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा मारवाड़ से 11.10 बजे रवाना होगी। इसमें सफर कर सैलानी अरावली की वादियों में सर्पिलाकार ट्रेक का सफर कर पाएंगे। इस दौरान कुदरत की नायाब खूबसूरती को भी नजदीक से निहार पाएंगे। इस ट्रेन में सफर करने के लिए सैलानियों के साथ ही स्थानीय लोग भी खासे उत्साहित है।

सप्ताह में चलेगी चार दिन
मारवाड़ जं.-खामली घाट वैली क्वीन हेरिटेज 06 अक्टूबर नियमित संचालित होगी, जो सप्ताह में चार दिन चलेगी। इसके तहत हेरिटेज स्पेशल रेलसेवा 06 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को मारवाड़ जं. से 08.30 बजे रवाना होकर खामली घाट स्टेशन पर 11.00 बजे पहुंचेगी। वहीं 14.40 बजे प्रस्थान कर 17.20 बजे मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी। यह रेलसेवा फिलहाल एक माह के लिए शुरू की जा रही है। बाद में समीक्षा कर इसे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।