
राज्यस्तरीय वाहन चोर गैंग के दो बदमाशों को पाली पुलिस ने दबोचा, खुल सकती है कई बड़ी वारदातें
पाली। Two crooks of Thief gang arrested in pali : जिले के सोजत सिटी व सोजत रोड थाना पुलिस की टीम ने राज्यस्तरीय वाहन चोर गैंग [ Vehicle thief gang ] के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया तथा चोरी के दो ट्रेक्टर-ट्रॉली बरामद किए। प्रारंभिक पूछताछ में बदमाशों ने पाली जिले में पांच वाहन चोरी की वारदातें स्वीकार की। शुक्रवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। रिमांड के दौरान पुलिस को ओर भी वारदातें खुलने की उम्मीद है।
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जिले के सोजत रोड, मारवाड़ जंक्शन, जैतारण व गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही वाहन चोरी को देखते हुए सोजत सिटी व सोजतरोड थाने की संयुक्त टीम का गठन किया। जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिरों की सूचना पर आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र के बलाड़ा निवासी मुन्नाराम (20) पुत्र मोडाराम चौकीदार व नागौर जिले के जसंवताबाद (मेड़ता सिटी) निवासी खेताराम (20) पुत्र गिणाराम बावरी को मेड़ता के जसनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
सोजतरोड थानाप्रभारी सीमा जाखड़ ने बताया कि आरोपियों ने 25 अक्टूबर को सोजतरोड थाना क्षेत्र से ट्रेक्टर ट्रॉली, बूसी से पिकअप चोरी, नाथद्वारा (राजसमंद) से 22 अक्टूबर को पिकअप चोरी व किशनपुरा, पुष्कर (अजमेर) से 9-10 अक्टूबर की रात्रि को ट्रेक्टर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर सोजतरोड व पुष्कर थाना क्षेत्र से चुराए गए दो ट्रेक्टर ट्रॉली बरामद किए। पुलिस अधीक्षक ने टीम को प्रशंसापत्र व इनाम देने की घोषणा की।
इन आरोपियों की तलाश जारी
मामले में फरार चल रहे हाजीवास (जैतारण) निवासी रामदीन पुत्र श्रवणराम बावरी, नागौर जिले के जसवंताबाद (मेड़तासिटी) निवासी रामावतार मेघवाल, नागौर जिले के जसवंताबाद हाल जसनगर (मेड़ता सिटी) निवासी बलवीर उर्फ बीरबल पुत्र चम्पालाल बावरी, जसवंताबाद (मेड़तासिटी) निवासी सुनिल पुत्र रामनिवास बावरी व पाली जिले के केकिन्दड़ा (आनंदपुर कालू) निवासी सिकन्दर उर्फ सीक्कू फरार है। जिनकी तलाश जारी है।
Published on:
14 Nov 2019 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
