20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : शातिर चोर पकड़ा, कबूली चोरी की दो दर्जन वारदातें

-आरोपी ने पाली, बाड़मेर, बालोतरा, जोधपुर में चोरी की कई वारदातों को दिया अंजाम

Google source verification

पाली

image

Chenraj Bhati

Feb 23, 2023

पाली. पुलिस ने गुरुवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। चोर ने 25 से अधिक चोरी की वारदातें करना कबूल किया है। पुलिस की पूछताछ में उसने पाली, बाड़मेर, बालोतरा, जोधपुर में चोरी करना कबूल किया।

कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह खींची ने बताया कि शहर के मंडिया रोड क्षेत्र में 22 अक्टूबर 2022 को अग्रवाल फ्रैबरिक से सात लाख की चोरी हुई थी। गत 18 जनवरी को मंडिया रोड पर मनोज लेखरा की फैक्ट्री से 61 हजार रुपए और मोबाइल चोरी हुआ था। मामले में टीम गठित कर जांच शुरू की और कड़ी से कड़ी जोड़ने हुए बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के मेघवालों का बास निवासी ईश्वरराम पुत्र हनुमानराम मेघवाल उम्र 27 साल को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने पाली के मंडिया रोड अग्रवाल फ्रैबरिक और मनोज लखेरा की फैक्ट्री में चोरी करने सहित औद्योगिक थाना क्षेत्र में भी कई फैक्ट्रियों में चोरी करना कबूल किया। इसके अलावा आरोपी ने जोधपुर, बाड़मेर व बालोतरा में भी 25 से अधिक फैक्ट्रियों में चोरी करना कबूल किया।

शाम को आता सुबह चला जाता बाड़मेर
आरोपी शातिर था। अपने साथ किसी को भी नहीं रखता था। शिव (बाड़मेर) से रवाना होकर शाम को पाली आता। बंद फैक्ट्री और बिना चौकीदार वाली फैक्ट्री की रैकी करता और रात में वारदात को अंजाम देकर सुबह बस या ट्रेन से वापस शिव चला जाता था। आरोपी पहले पाली में ही फैक्ट्री में काम करता था। इसलिए फैक्ट्रियों की उसे काफी जानकारी थी।

चोरी के मोबाइल से पकड़ा गया
आरोपी ने मंडिया रोड स्थित मनोज लखेरा की फैक्ट्री से रुपए और मोबाइल चुराया था। वह मोबाइल उसने किसी को बेच दिया। मोबाइल को ट्रेस करते हुए पुलिस युवक तक पहुंची तो उसने बताया कि यह मोबाइल उसने ईश्वरराम मेघवाल से खरीदा। जिसके आधार पर पुलिस ईश्वरराम मेघवाल तक पहुंची और उसे पकड़कर पाली लाई। जहां पूछताछ में उसने पाली सहित जोधपुर, बालोतरा, बाड़मेर भी फैक्ट्रियों में 25 से ज्यादा चोरी की वारदातें करना स्वीकारी की। जिसमें पाली की 7 लाख की चोरी और मनोज लखेरा के यहां चोरी करने की वारदात भी शामिल है।