
Robbery : यहां लूट के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस को नही मिला सुराग, पढ़े पूरी खबर
पाली शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बापूनगर विस्तार स्थित ज्वैलरी शो रूम में शनिवार को दिनदहाड़े करीब दो किलो सोने के गहनों की लूट की वारदात के मामले में पुलिस दूसरे दिन भी खाली हाथ रही। पुलिस शो रूम के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। इधर, पीडित किशन सोनी बांगड़ अस्पताल के मेडिकल आईसीयू में भर्ती है। उसकी हालत स्थिर है। दरअसल, बापू नगर विस्तार में मातारानी भटियाणी ज्वैलर्स के होलसेल व्यापारी किशन सोनी शनिवार दोपहर में दुकान में सो रहा था। दोपहर में करीब सवा दो बजे दो युवक पीछे के रास्ते से बैंक एजेंट बनकर आए और मौका देख किशन के मुंह पर रुमाल फेंका और मुंह में विषाक्त पदार्थ की बोतल उड़ेल दी। इससे वह अचेत हो गया था। लुटेरों ने व्यापारी के हाथ, पैर व मुंह पर टेप लगाकर बंधक बना लिया था। इसके बाद लुटेरों ने दुकान में रखे दो किलो सोने के आभूषण लूट लिए और फरार हो गए। इस मामले में पीडित किशन सोनी के भाई गिरिश सोनी ने शनिवार शाम को कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया। एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला के निर्देशन में पुलिसकर्मियों की टीम सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल लोकेशन सहित विभिन्न एंगल से लूट की वारदात का खुलासा करने के प्रयास में जुटी है। बता दें कि 25 अप्रेल 2021 को भी इसी दुकान में लूट हुई थी। तब तीन युवक आए थे और पिस्टल दिखाकर लाखों रुपए के गहने लूटकर ले गए थे।
सुबह फिर मुआयना
किशन सोनी होलसेल में मारवाड़ी गहने बनाने का काम करता है। अन्य ज्वेलर उससे गहने बनवाते हैं। उसके पास सोना स्टॉक में रहता था। संभवतया यह बात लुटेरों को पता थी। वारदात के खुलासे के लिए कोतवाली थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई के नेतृत्व में टीम रविवार सुबह एक बार फिर घटना स्थल पहुंची और
Published on:
28 Aug 2023 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
