
VIDEO : पुलिस अधिकारियों ने साइकिल पर किया नगर का भ्रमण, कोरोना जागृति का दिया संदेश
पाली/सोजत। पाली जिले के ताम्बावती नगरी सोजत में गुरुवार को लॉकडाउन के चलते जिला पुलिस अधीक्षक कालुराम रावत सहित पुलिस अधिकारियों ने साइकिल पर नगर भ्रमण कर आमजनों को जागरूक करते हुए सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया। विभिन्न मोहल्लों से गुजरने पर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने साइकिल पर दौराकर शहर का जायजा भी लिया तथा पुलिस थाने में पुलिस अधिकारियों नगर के हालात जाने एवं आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए लॉकडाउन गाइड लाइन की आमजनों से पालना सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
इस मौके साइकिल पर पुलिस अधीक्षक रावत, डीएसपी डॉ. हेमंत कुमार, सीआई रामेश्वरलाल भाटी, एसआई मोहनसिंह, एएसआई प्रेमसिंह, वेदपाल चौधरी, रतनलाल सीरवी, चेलाराम, हेड कांस्टेबल रामनिवास सहित पुलिसकर्मियों, पुलिस मित्रों ने साईकिल के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर नागरिकों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, सेनेटाइजर का उपयोग करने, घर में ही सुरक्षित रहने, गाइड लाइन की पालना करने आदि का संदेश दिया।
Published on:
20 May 2021 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
