
पुलिस ने 90 किलोमीटर पीछा कर दो बदमाशों को दबोचा
रायपुर मारवाड़ . जालोर जिले के दो बदमाशों ने मंगलवार रात तीन जिलों की पुलिस की नाक में दम कर दिया। जीप में सवार इन बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से तीन जिलों के पांच थानों व दो पुलिस चौकी की नाकाबन्दी तोड़ दी। हाइवे पर टोल नाके के भी बैरियर तोडक़र भाग निकले। सूचना पर रायपुर थानाप्रभारी मयजाप्ता ने बदमाशों का करीब 90 किलोमीटर तक पीछा कर उन्हें राजसमन्द जिले के भीम क्षेत्र से पकडऩे में कामयाबी हासिल की। हुआ यूं कि मंगलवार रात को पाली पुलिस कंट्रोल रूम से जिले के सभी थानों में सूचना दी गई कि सफेद रंग की नई बिना नम्बर की एक जीप में दो युवक है। इनके द्वारा मादक पदार्थ तस्करी किए जाने का संदेह है। जीप के पाली से रायपुर की तरफ जाने की सूचना पर सोजत पुलिस ने मोड़ भट्टे के पास नाकाबन्दी की, जिसे तोड़ बदमाश फरार हो गए। उसके बाद चंडावल चौकी की नाकाबन्दी भी तोड़ दी।
सूचना पर रायपुर थानाप्रभारी सवाईसिंह राठौड़ मयजाप्ता ने हाइवे पर कस्बे के चौराहे पर एक ट्रक को रुकवा रास्ता बंद करवा दिया। लेकिन, जीप चालक ने गाड़ी सडक़ से नीचे उतारी और बर की तरफ भाग गए। सूचना पर बर-रायपुर के बीच टोल नाके बंद करवा दिए। लेकिन, बदमाशों ने टोल गेट भी तोड़ दिए। बर चौकी व सेंदड़ा थाने की नाकाबन्दी तोड़ ब्यावर जा पहुंचे। वहां भी नाकाबन्दी तोड़ दी और उदयपुर हाइवे पर भाग गए। जवाजा थाने की नाकाबन्दी तोड़ बदमाश भीम कस्बे में जा घुसे।
भीम पुलिस को भी किया अलर्ट
रायपुर थानाप्रभारी की सूचना पर भीम थाना पुलिस भी अलर्ट हो गई। थानाप्रभारी लादूराम विश्नोई ने भीम बस स्टैंड पर नाकाबंदी की।
इधर, रायपुर पुलिस बदमाशों के
पीछे लगी रही। यहां बदमाशों ने डिवाइडर के ऊपर से जीप निकालने का प्रयास किया। लेकिन कामयाब नहीं हो सके। रायपुर व भीम थाना पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोचकर जीप जब्त की।
जीप में मिले सवा लाख
पुलिस ने जालोर के करड़ा थाना क्षेत्र के कोटड़ा निवासी गणपत विश्नोई पुत्र हेतराम विश्नोई व बागोड़ा थाना क्षेत्र के भालनी निवासी रामनिवास विश्नोई पुत्र ठाकराराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। इनके पास सवा लाख रुपए नकद मिले है।
महिला के गहने लूटने के आरोपी दो दिन के रिमांड पर
रावत नगर क्षेत्र में महिला के गहने लूटने एवं तेजाब फेंकने का मामला, मोहल्लेवासियों ने पकड़ा था बदमाशों को
पाली. औद्योगिक थाना क्षेत्र के रावत नगर में बर्तन चमकाने का झांसा देकर महिला के गहने लूटने एवं महिला पर तेजाब फेंकने के दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को दो दिन के रिमांड पर सौंपा गया। रिमांड के दौरान पुलिस को आरोपियों से और भी कई वारदातें खुलने की उम्मीद है। बुधवार को आरोपियों से पुलिस ने महिला से लूटा गया चांदी का कंदौरा, पर्स व ३०० रुपए बरामद किए। मामले में पुलिस आरोपियों के तीसरे साथी आकाश की तलाश में जुटी है।
औद्योगिक थाने के उपनिरीक्षक पुखाराम ने बताया कि अजमेर के जवाजा थाना क्षेत्र के शेरों का बाला हाल रावत नगर पाली निवासी प्रेमी देवी (३५) पत्नी सोहन सिंह रावत मंगलवार को घर में अकेली थी। करीब ११ बजे ज्योति नगर टोपदड़ा अजमेर निवासी अमर कुमार पुत्र अरविंद कुमार कंसारा, राधे पुत्र प्रहलाद कंसारा व आकाश उर्फ मेटू बर्तन चमकाने का झांसा देकर घर में घुसे। बदमाशों ने प्रेमीदेवी के हाथ में पहनी चांदी की अंगूठी चमकाने के लिए ली। इस दौरान बदमाशों ने उस पर तेजाब फेंक दिया और चांदी का कंदौरा, पायजेब लूट कर भागने लगे। महिला ने एक युवक को दबोच दिया। इस बीच महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्लेवासी भी पहुंच गए तथा दो युवकों को पकड़ लिया। हालांकि, लेकिन तीसरा आरोपी मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलााश् में जुटी हुई है।
Published on:
24 Jan 2019 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
