14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली में दो स्पा सेंटर पर पुलिस ने दी दबिश, 4 युवतियां व 2 ग्राहक संदिग्ध हालत में मिले

पाली शहर में स्पा की आड़ में देह व्यापार करवाने का एक और मामला सामने आया है। पुलिस ने नया बस स्टैंड के निकट दो स्पा सेंटर पर दबिश दी। जहां से 4 युवतियों और 2 युवकों को संदिग्ध हालात में पकड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

kamlesh sharma

Jun 09, 2025

Spa Center in pali

पाली में स्पा सेंटर पर पुलिस ने दी दबिश: फोटो पत्रिका नेटवर्क

पाली। शहर में स्पा की आड़ में देह व्यापार करवाने का एक और मामला सामने आया है। पुलिस ने नया बस स्टैंड के निकट दो स्पा सेंटर पर दबिश दी। जहां से 4 युवतियों और 2 युवकों को संदिग्ध हालात में पकड़ा। पुलिस ने मामले में दो स्पा संचालकों को हिरासत में लिया।

पुलिस ने बताया कि नया बस स्टैंड के सामने की तरफ संचालित कृष्णा स्पा और उसके पास स्थित एक अन्य स्पा में मसाज की आड़ युवतियों से देह व्यापार करवाने की जानकारी मिली थी। टीम के साथ रविवार शाम को दबिश दी। दोनों स्पा में दो-दो लड़कियां और एक-एक ग्राहक संदिग्ध मिला।

मामले में स्पा संचालक धर्मेन्द्र बिनावरा और तेजसिंह उर्फ तेजू को हिरासत में लिया। आरोपी स्पा की आड़ में काफी समय से बाहर से युवतियों को बुलाकर देह व्यापार करवा रहे थे। मामले को लेकर पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें : उदयपुर में रिसोर्ट में इवेंट के नाम पर देह व्यापार, 14 युवतियों सहित 29 गिरफ्तार

गत दिनों भी दो स्पा पर देह व्यापार का मामला पकड़ा था

सीओ सिटी उषा यादव ने ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में 3 व 4 जून को दो स्पा पर कार्रवाई करते हुए देह व्यापार का मामला पकड़ा था। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद शहर में स्पा संचालक सक्रिय है।