
पाली : तेल के टैंकर की आड़ में रखे 600 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, हरियाणा से ले जा रहे थे गुजरात
पाली। कोतवाली पुलिस व स्पेशल टीम [ Pali Police ] ने मंगलवार देर रात को शहर के निकट हाइवे पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा ब्रांड की शराब [ Haryana brand liquor ] से भरा टैंकर पकड़ा [ Tanker caught]। इसमें 600 कार्टन अवैध शराब बरामद [ Illicit liquor recovered ] की। बरामद शराब की बाजार कीमत करीब 36 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। यह खेप हरियाणा से गुजरात भेजी जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह, सीओ छुग सिंह सोढ़ा, कोतवाली प्रभारी गौतम जैन व डीएसटी टीम ने पाली-सोजत हाइवे पर देर रात नाकाबंदी करवाई। इस दौरान एक टैंकर नाकाबंदी तोडकऱ भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। टैंकर चालका भावाराम पुत्र किशनाराम भील निवासी बूठ राठौडान पुलिस थाना चौहटन जिला बाड़मेर को गिरफ्तार कर उसमें भरी अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की।
मुख्य सप्लायर नामजद
पुलिस ने इस मामले में मुख्य सप्लायर शराब माफिया मांगीलाल पुत्र मादाराम विश्नोई निवासी सेडीया पुलिस थाना करडा जिला जालोर को नामजद किया है। उसकी तलाश जारी है। चालक से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने इस साल बड़े शराब के ट्रक पकडऩे की यह तीसरी कार्रवाई है। इससे पहले सांडेराव व ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस अवैध शराब के ट्रक पकड़ चुकी है।
Updated on:
04 Jun 2020 12:48 pm
Published on:
03 Jun 2020 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
