24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13वें दिन हुआ इस मर्डर केस का खुलासा, सामने आई यह चौंका देने वाली वजह….यहां पढ़े पूरी खबर

13वें दिन खुलासा : पारिवारिक कलह बना हत्या का कारण...बेटियों ने प्रेमी व मां के साथ मिलकर करवाई पिता की हत्या मृतक की पत्नी, दो बेटियां व एक युवक गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
murder case

13वें दिन हुआ इस मर्डर केस का खुलासा, सामने आई यह चौंका देने वाली वजह....यहां पढ़े पूरी खबर

पाली. जिले के आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र के खारचिया गांव में घर में सो रहे अधेड़ की धारदार हत्या के मामले का पुलिस ने रविवार को राजफाश कर दिया। इस प्रकरण में पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसकी दो बेटियां व बेटी के एक प्रेमी को गिरफ्तार किया है। चारों ने वारदात कबूल कर ली है।

पुलिस के अनुसार गत 17 जून की रात को खारचिया गांव निवासी बाबूलाल पुत्र रामलाल जाट का लहुलूहान हालत में उसके घर में मिला। अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने ढिंगसरा नागौर निवासी महिपाल (20) पुत्र बलदेवराम जाट को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि मृतक बाबूलाल पुत्री ममता से उसकी दोस्ती थी। बाबूलाल उसके परिवार वालों से रोज मारपीट व झगड़ा करता था। इसके चलते बाबूलाल की हत्या के लिए ममता, ममता की मां सुन्दरी देवी व बेटी सुशीला ने उससे सम्पर्क किया और हत्या के बदले तीन लाख रुपए की फिरौती देने की बात कही। इस पर पुलिस ने आरोपी बेटी ममता, उसकी मां सुन्दरी देवी व सुशीला को भी गिरफ्तार किया।

रात में दीवार फांदकर घर में घुसा

आरोपी महिपाल 17 जून की रात अपने साथियों के साथ बाबूलाल के घर में दीवार फांदकर घुसा। नींद में सो रहे बाबूलाल पर धारदार हथियार से वार किए। खून से सने कपड़े कहीं छुपा दिए और वारदात के बाद भाग गए। इस प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ जारी है। आरोपी बेटियों व पत्नी ने भी कितने वार किए, इस बारे में पूछताछ जारी है। पुलिस की विशेष टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

ठगी की फिराक में घूम रहे दो गिरफ्तार

रोहट. पुलिस ने ठगी की फिराक में घूम रहे दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार खाखड़ी मेड़ता निवासी रूपाराम पुत्र बसाराम मेघवाल व गरवलिया जैतारण निवासी दिलीप पुत्र बुद्धाराम प्रजापत रविवार को कार लेकर रोहट कस्बे से आसपास के गांवों में ग्रामीणों के साथ ठगी करने की फिराक में घूम रहे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार जब्त कर ली गई। कार से गैस के चूल्हे, कूलर, धनवर्षा यंत्र बरामद किए। उल्लेखनीय है कि ठगी का एक गिरोह गत दिनों पकड़ा गया था, वह रिमाण्ड पर चल रहा है।