
VIDEO : नदी किनारे नाली बनाकर बहाया जाएगा प्रदूषित पानी
पाली। जिले के नेहड़ा बांध [ Nehra Dam ] में बरसात के बाद शुद्ध पानी भरा है। इसमें प्रदूषित पानी [ Polluted water ] नहीं मिले। इसके लिए बांडी नदी के किनारे कच्ची नाली बनाई जाएगी। इसका संग्रहण भी एक जगह पर करने की व्यवस्था की जाएगी। इसे लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट में हुई बैठक में निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर दिनेशचंद जैन [ District Collector Dinesh Chand Jain ] ने एनजीटी के निर्देशों [ NGT instructions ] की पालना को लेकर कहा कि प्रदूषित पानी बांड़ी नदी [ Bandi River ] व नेहडा बांध में नहीं जाना चाहिए। प्रदूषण नियंत्रण मण्डल [ Pollution control board ] फैक्ट्रियों की नियमित जांच कर नियमों की पालना नहीं करने वाली औद्योगिक इकाइयों [ Industrial unit ] के विरुद्ध कार्रवाई करेगा। उन्होंने तहसीलदार को अवैध रूप से पानी का दोहन करने वाली इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश करने को कहा।
चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग [ Medical and Health Department ] के अधिकारियों को नदी क्षेत्र के गांवों में चिकित्सा शिविर लगाने, इसकी जानकारी सरपंचों को पत्र लिखकर देने, गांवों में जागरूकता के पेम्फलेट लगाने को कहा। जलदाय विभाग [ Water supply department ] के अधिकारियों को पीने योग्य पानी के बारे में जानकारी देने को कहा। नगर परिषद, रुडिप व प्रदूषण नियंत्रण मण्डल को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग के अधिकारियों को टैंकरों के नियमित जांच करने को कहा। रीको को स्लज का निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्तजिला कलक्टर वीरेन्द्रसिंह चौधरी, उपखण्ड अधिकारी रोहिताश्वसिंह तोमर, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अम्बालाल राव, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता दिनेश पुरोहित, जिला परिवहन अधिकारी राजेन्द्र दवे, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के दीपक ओझा, जिला शिक्षा अधिकारी जगदीशचंद राठौड़ मौजूद रहे।
Published on:
07 Oct 2019 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
