
इस गरीब की आंखों के सामने जल गया संसार
रोहट (पाली). उपखंड क्षेत्र के भीलों की ढाणी खुंटाणी में गुरुवार रात को एक कच्चे मकान में आग लग गई। इसमें उसका कच्चा मकान जल गया। साथ ही उसमें रखा घरेलू सामान व फसल भी जल गई। अपनी आंखों के सामने घर को जलता देख मासूम बेटी की आंखों से आंसू थम ही नहीं पाए। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए। लेकिन, सफल नहीं हो पाए।
हुआ यूं कि भीलों की ढाणी निवासी मोहनलाल पुत्र भुताराम भील अपने परिवार के साथ पाली किसी निजी कार्य से गया हुआ था। घर पर उसकी बेटी अकेली थी कि अचानक से अज्ञात कारणों से उसके कच्चे मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग तेज हवा के साथ बढ़ती गई और पूरे मकान को चपेट में ले लिया। आंखों के सामने अपने घर को जलता देख बेटी जोर-जोर से रोने लगी। इस पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। आग को देखकर आस पास के ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, आग की लपटें इतनी तेज थी की आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आखिरकार ग्रामीणों ने गांव के टैंकर व अपने हाथ में जो बर्तन मिला, उसमें पानी भरकर आग बुझाने में लग गए। रात साढ़े नौ बजे तक आग पर काबू पाया। इधर, सूचना मिलने पर पाली से भी दो दमकल मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पाया।
जो था, वो सब जल गया
आग से मोहनलाल का घर तो खाक हुआ ही। उसमें रखा 6 बोरी मूंग, 3 बोरी बाजरी भी आग की चपेट में आ गई। साथ ही घर का अन्य सामान भी जल गया। ग्रामीणों ने बताया कि मोहनलाल का कच्चा मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। अब मोहनलाल व परिजनों के पास सिर ढकने के लिए छत तक नहीं है।
Published on:
25 Oct 2018 11:22 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
