15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pali want University: स्कूली बच्चों की एक ही गुहार, विश्वविद्यालय समय की पुकार

सीएम गहलोत को पाती, बोले- पाली को दे दो सौगात

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Sep 16, 2023

Pali want University: स्कूली बच्चों की एक ही गुहार, विश्वविद्यालय समय की पुकार

विश्वविद्यालय की सौगात के लिए सीएम को लिखे पोस्टकार्ड दिखाते विद्यार्थी। पत्रिका

हमारी एक ही मांग विश्वविद्यालय, सीएम साहब सुनो आवाज कर दो पूरी हमारी मुराद और जनता की है पुकार खोल दो शिक्षा का द्वार जैस नारे लगाते हुए विद्यार्थियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री से पाली को विश्वविद्यालय देने की मांग की। राजस्थान पत्रिका के अभियान पाली मांगे विश्वविद्यालय की मुहिम से जुड़े विवेक उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखते हुए नारे लगाए। उनका कहना था कि हम कॉलेज की दहलीज पर खड़े है। कॉलेज जाने पर छोटे-छोटे कार्य के लिए जोधपुर जाना होगा। उन्होंने सीएम से पाली में ही विश्वविद्यालय की सौगात देने की गुहार लगाई।
सौगात का इंतजार
स्कूल संचालक संचालक रमाकांत मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थियों ने पोस्टकार्ड लिखते हुए कहा कि सीएम साहब हम आपकी सौगात का इंतजार कर रहे हैं। कक्षा 11वीं व 12वीं में आ गए है। अब कॉलेज जाने वाले हैं। ऐसे में इस सौगात से भविष्य संवर सकेगा।

सोजत रोड में भी उठी आवाज
पाली संभाग मुख्यालय पर विश्वविद्यालय खोलने के लिए पत्रिका की ओर से शुरू की गई मुहिम को जिलेभर के साथ ग्रामीण क्षेत्र से भी समर्थन मिल रहा है। गांवों, कस्बों व शहरों के लोग पाली संभाग बनने के बाद विश्वविद्यालय की मांग करने लगे हैं। लोगों का कहना है कि अब तो संभाग के बाद विश्वविद्यालय की सौगात भी मिलनी चाहिए। इससे युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए अन्यत्र नहीं जाना होगा। इसी कड़ी में शुक्रवार को सोजत रोड कस्बे के माताजी नगर में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पोस्टकार्ड अभियान शुरू कर विश्वविद्यालय की सौगात देने की गुहार लगाई। युवाओं ने पाली को संभाग मुख्यालय की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए पाली संभाग मुख्यालय पर विश्वविद्यालय खोलने की मांग की। युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखे और कहा कि वे सौगात नहीं मिलने तक पोस्टकार्ड भेजते रहेंगे। इस दौरान लक्ष्मीकांत भाटी, भास्कर पंचारिया, दलपतसिंह परिहार, चंदन बाबानी, अरविन्द अवस्थी, चुन्नीलाल बंजारा, सत्यनारायण सेन, राहुल बंजारा, विष्णु वैष्णव, आयुष माली, चंद्रदीप उपाध्याय, मुकेश बंजारा सहित काफी संख्या में युवा मौजूद रहै।