
VIDEO : हजार साल पुराने सोमनाथ मंदिर में अब प्लास्टिक प्रतिबंध, प्लास्टिक में प्रसाद नहीं होगा स्वीकार
पाली। राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान [ Golden India Campaign ] से प्रेरित होकर करीब एक हजार साल पुराने ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर [ Somnath Mahadev Temple ] पर प्लास्टिक पर प्रतिबंध [ Plastic ban ] लगा दिया गया है। अब मंदिर में प्लास्टिक थैलियों में प्रसाद स्वीकार नहीं किया जाएगा। मंदिर के आसपास लगी दुकानों को भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की हिदायत दी गई है।
सोमनाथ मंदिर के पुजारी देवानंद रावल ने बताया कि राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत महाशिवरात्रि पर प्लास्टिक की थैली का उपयोग नहीं करने को लेकर भक्तों को शपथ दिलाई गई। इससे प्रेरित होकर अब मंदिर में दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं प्लास्टिक की थैली में प्रसाद लाने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही मंदिर के आसपास लगी प्रसाद व फूलों की दुकान मालिकों ने प्लास्टिक पर रोक लगाते हुए लोगों से इसका उपयोग नहीं करने की अपील की है।
कागज व कपड़े की थैली का करना चाहिए उपयोग
सोमनाथ मंदिर में अपने परिवार के साथ दर्शन करने आई हूं। प्रसाद व फूल भी कागज में लेकर आए हैं। प्लास्टिक का उपयोग घातक है। इससे पशुओं की मौत हो जाती है। -संगीता, श्रद्धालु
सोमनाथ मंदिर में प्लास्टिक की थैली पर रोक
राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे स्वर्णिम भारत अभियान से लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील बहुत ही अच्छी है। लोग इस जागरुक होंगे। मंदिर में प्लास्टिक की थैली पर रोक लगा दी गई है। -देवनंद रावल, पुजारी
ग्राहकों से की अपील
प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को लेकर ग्राहकों से अपील कर रहे हैं। साथ ही सब्जी लेने आ रहे लोगों को घर से कपड़े की थैली लाने को कहा जा रहा है। -तुलसीदास, सब्जी विक्रेता, सोमनाथ मंदिर
कागज में दे रहे फूल
मंदिर में अब दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं को कागज में फूल दे रहे हैं। बाहर से आने वालों को भी कागज और कपड़े की थैली में ही फूल मालाएं दे रहे हैं। मंदिर में प्लास्टिक की थैलियों पर रोक है। -प्रेमसिंह, फूल विक्रेता, सोमनाथ मंदिर
पशुओं की होती है मौत
प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें। इससे सडक़ पर पड़ी प्लास्टिक की थैलियों को खाने से पशुओं की मौत हो जाती है। ये पाप है। इसको लेकर सभी को जागरुकता लानी होगी। -सोहनलाल टेलर, सोमनाथ मंदिर
Published on:
22 Feb 2020 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
