पाली। कोतवाली थाने में शनिवार को सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। इसमें रामनवमी व महावीर जयंती को लेकर सुरक्षा, शांति व सोहार्द से मनाने पर चर्चा हुई। बैठक में सीओ सिटी अनिल सारण व कोतवाली प्रभारी रविंद्र सिंह खिंची ने कहा कि सभी वर्ग त्योहार पर शांति बनाए रखे और त्योहार सोहार्द से मनाए। बैठक में महावीर जयंती व रामनवमी जुलूस के रूट को लेकर चर्चा हुई। इन रूट पर क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने को कहा गया। इस पर नगर परिषद के अधिकारी ने आश्वासन दिया। बिजली पाली की सुवि