
बरसात के मौसम में मच्छरों से बचना है तो घर पर तैयार करें हर्बल अगरबत्ती, पढ़ें पूरी खबर...
पाली। बरसात का मौसम [ Rainy season ] शुरू होते ही मच्छरों की भरमार हो रही है। इनके काटने से मलेरिया, डेंगू, एलर्जी आदि रोग हो सकते है। इधर, कोरोना महामारी [ Corona epidemic ] कहर बरपा रही है। इस मौसम में हालांकि मच्छरदानी, इलेक्ट्रीक मच्छर मारने की मशीनों व जेल आदि का उपयोग कर बचाव भी कर रहे है, लेकिन रासायनिक पदार्थों का उपयोग अधिक करने पर श्वसन संस्थान के रोग के साथ अन्य तकलीफें हो सकती है। इनसे बचने के लिए घर पर हर्बल अगरबत्ती [ Herbal incense sticks ] बनाकर उपयोग में ली जा सकती है। जो मच्छर भगाने के साथ मक्खियों, कॉकरोज, कंसारी व छिपकली को भी भगा देगी।
इन चीजों की होगी जरूरत
गंधक 50 ग्राम, लौंग 50 ग्राम, राल 50 ग्राम, कपूर 50 ग्राम, गुगल 50 ग्राम, जटामांसी 50 ग्राम, लोबान 50 ग्राम, राई 50 ग्राम, लालमिर्च 50 ग्राम, चारकोल 1 किलो, नारियल तेल 50 एमएल तथा नीम या तारपीन का तेल 50 एमएल।
ऐसे बनाए धूप बत्ती
इन सभी चीजों को पहले पीसकर पाउडर बनाना होगा। पीसे हुए मिश्रण में तेल मिलाना होगा। इसके बाद मिश्रण को मार्बल या लकड़ी के चिकने पट्टे पर फैला दे। इसके बाद लकड़ी की पतली डण्डी लेकर मिश्रण पर पानी के छींटे गिराते हुए लकड़ी घुमाते हुए चार-पांच इंच की लम्बाई तक मिश्रण को चढ़ा दे और लकड़ी को छाया में सूखा दे। लकड़ी नहीं होने पर मिश्रण को हथेलियों पर घुमाकर धूप बत्ती की तरह बना ले और सूखा ले। यदि दोनों विधि से नहीं कर पाए तो मेडिकल स्टोर से दो सीसी की सीरिंज लेकर आगे के नीडल होल्डर को काट दे तथा पिस्टन बाहर निकालकर उसमें मिश्रण भरे। पूरा भरने पर पिस्टन लगाकर धक्का दे। इससे धूप बत्ती बन जाएगी। इसके बाद चाहे तो खुशबू के लिए बाजार में मिलने वाले चंदन आदि के स्प्रे बत्ती पर कर सकते है।
ऐसे किया जाता है उपयोग
इस धूप बत्ती को जलाकर कमरे में रखे और कमरा पूरी तरह से बंद कर दे। यदि कमरे को दो घंटे तक बंद रखा जाए तो मच्छर, मख्खी, कंसारी, कॉकरोज आदि मर जाएंगे। कमरा बंद नहीं करने पर वे भाग जाएंगे। इस बत्ती का उपयोग धार्मिक प्रयोजनों में भी किया जा सकता है।
Published on:
19 Aug 2020 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
