
पाली में बस हादसा : बारातियों से भरी निजी बस पलटी, मची अफरा-तफरी, 15 जने घायल
पाली/रोहट। जिले के रोहट थाना क्षेत्र के अरटिया व भाकरीवाला के बीच बुधवार की सुबह बारातियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार 15 जने घायल हो गए। जिसमें से 5 जनों को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस की सहायता से जोधपुर रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जिले के सोजत से एक निजी बस में बारात रवाना होकर रोहट के दुदली गांव आ रही थी की अरटीया से भाकरीवाला के बीच में बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। जिससे बस में सवार 15 जने घायल हो गए। घटना के दौरान बस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रोहट थाने की पुलिस ने उन्हें निजी वाहन व 108 एम्बुलेंस की सहायता से रोहट के अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। इनमें से 5 जनों को जोधपुर रैफर कर दिया गया। बस में 30 बाराती सवार थे।
Published on:
21 Jul 2021 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
