
शोभायात्रा में शामिल अग्रवाल समाज के लोग
Agrasen Jayanti 2023 : एक-दो तीन चार अग्रसेन की जय-जयकार... व अग्रसेन महाराज की जय... के उदघोष के साथ रविवार को पाली शहर में राजशाही ठाठ-बाट के साथ महाराजा अग्रसेन की सवारी शहर की गलियाें से गुजरी। महाराजा का वैभव और उनके अनुयायियों की खुशी देखने शहरवासी उमड़े।
अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत अग्रवाल समाज की ओर से फतेहपुरियों की पोल से शोभायात्रा पानी दरवाजा, पल्लीवालों का वास, बादशाह का झण्डा, उदयपुरिया बाजार, धानमंडी, बाइसी बाजार, सर्राफा बाजार, व्यंक्टेश मार्ग होते हुए गुजरी तो शहरवासियों की ओर से बरसाए फूलों से सड़कों पर फूलों की चादर बिछ गई। शोभायात्रा के पूरे मार्ग में महाराजा अग्रसेन के जयकारे गूंजते रहे। शोभायात्रा में सजी महाराजा अग्रसेन, माता महालक्ष्मी के साथ अन्य झांकियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही।
स्वागत को रहे आतुर
बैण्ड बाजों की मधुर धुन के साथ महाराजा की सवारी के फतेहपुरियों की पोल से बाहर निकलते के बाद लोगों ने शोभायात्रा में शामिल अग्रबंधुओं का स्वागत कर अग्रसेन जयंती की बधाई दी। शोभायात्रा का बादशाह का झण्डा, सर्राफा बाजार, उदयपुरिया बाजार, धानमंडी सहित कई जगह पर समाजों, संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। शोभायात्रा में अग्रवाल मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल, उपाध्यक्ष रवि गोयल, सचिव जितेंद्र जैन, दिनेश अग्रवाल, गोवर्धन बंसल, महेंद्र बजाज आदि ने सहयोग किया।
हवन वेदी में दी आहुतियां
अग्रसेन भवन में हवन का आयोजन किया गया। जिसमे मंत्रोच्चार के साथ समाजबंधुओं ने स्वाहा का उच्चारण करते हुए आहुतियां दी। माता महालक्ष्मी, महाराजा अग्रसेन साहित अन्य देवी-देवताओं से विश्वकल्याणा की प्रार्थना की। महोत्सव में गोपाल कृष्ण अग्रवाल, अरुण गुप्ता, धीरज गोयल, प्रमोद बंसल, नेमीचंद लाट, आनंद स्वरूप गुप्ता, पवन डाणी, राहुल गोयल, अंशुल गर्ग, मुकेश बिंदल, अमित अग्रवाल, अनिल गुप्ता आदि शामिल रहे।
प्रतिभाओं को पुरस्कार से नवाजा
अग्रसेन भवन में शाम को म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे संगीत की धुन के साथ दौड़ लगाते हुए समाजबंधुओं ने उत्साह से भाग लिया। इसके बाद अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार से नवाजा गया। महोत्सव में युवाओं व महिलाओं ने नृत्य कर खुशी का इजहार किया।
Published on:
15 Oct 2023 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
