
Mahavir Jayanti : भगवान महावीर के जयकारों के साथ निकाली जाएगी शोभायात्रा, हर तरफ छाएगा उल्लास,Mahavir Jayanti : भगवान महावीर के जयकारों के साथ निकाली जाएगी शोभायात्रा, हर तरफ छाएगा उल्लास,Mahavir Jayanti : भगवान महावीर के जयकारों के साथ निकाली जाएगी शोभायात्रा, हर तरफ छाएगा उल्लास
पाली। भगवान महावीर का 2621वां जन्म कल्याण महोत्सव गुरुवार को श्रद्धा व उल्लास से मनाया जाएगा। जैन युवा संगठन की ओर से सुबह 7.30 बजे बागर मोहल्ला स्थित श्री संघ सभा भवन से बैण्ड बाजों की मधुर धुन और भगवान महावीर के जयकारों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो सोजतियां वास, देरासर गली, गजानंद मार्ग, सर्राफा बाजार, घी का झण्डा, धानमण्डी, रुई कटला, पुरानी सब्जी मण्डी, पुराना बस स्टैण्ड होकर अणुव्रत नगर पहुंचकर विसर्जित होगी। अध्यक्ष राकेश कुण्डलिया व सचिव कल्पेश लोढ़ा ने बताया कि शोभायात्रा के बाद महावीर प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा में पुरुष सफेद पोशाक व महिलाएं चूनरी की साड़ी पहनकर चलेंगे।
मुख्य शोभायात्रा में होगा संगम
इस बार खास बात यह होगी कि श्री संघ सभा भवन से निकलने वाली शोभायात्रा में चार अलग-अलग क्षेत्रों के जुलूस आकर शामिल होंगे। तिलक नगर, नेहरू नगर व महावीर नगर की शोभायात्रा जैन मार्केट पर मुख्य शोभायात्रा में शामिल होगी। इसी तरह टैगोर नगर, भाखरी, वीर दुर्गादास नगर, बापू नगर, आदर्श नगर क्षेत्र की शोभायात्रा समुद्र विहार से शुरू होकर पुराना बस स्टैण्ड पर मुख्य शोभायात्रा में मिलेंगी। इसी तरह हाउसिंग बोर्ड की शोभायात्रा बादशाह का झण्डा पर मुख्य शोभायात्रा का हिस्सा बन जाएगी।
यह रहेंगे आकर्षण का केन्द्र
-जैन युवा संगठन बैण्ड
-शोभायात्रा लक्की ड्रॉ
-बीसीएम सिल्वर कॉइन
-शांति जैन पाठशाला बैण्ड
-जादुई लक्की ड्रॉ
ऐसा होगा शोभायात्रा का स्वरूप
-5 बैण्ड पार्टियां जैन युवा संगठन के बैण्ड के अतिरिक्त
-़100 से अधिक झांकियां, भजन मंडलियां व बैण्ड पार्टियां आदि
-1 भटिण्ड पंजाब का बैण्ड
-1 खडगपुर के नगाड़ा वादकों की पार्टी
-1 कच्छी घोड़ी नर्तक
-1 महिलाओं व बच्चों की बैण्ड
-45 युवा महिला मण्डल भाग लेंगे शोभायात्रा में
-1 गेर दल साकार करेगा राजस्थानी संस्कृति
Published on:
13 Apr 2022 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
