19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watch Video : यहां अतिक्रमण हटाने पहुंचे एडीएम से पूर्व उपप्रधान के बेटे ने किया अभद्र व्यवहार, गिरफ्तार

अतिक्रमण हटाने का विरोध करते पूर्व उपप्रधान जमीन पर लेट गए, हंगामा देख जमा हुए लोग।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 13, 2023

Watch Video : यहां अतिक्रमण हटाने पहुंचे एडीएम से पूर्व उपप्रधान के बेटे ने किया अभद्र व्यवहार, गिरफ्तार

हंगामे के दौरान लाल गोले में एडीएम सीलिंग जब्बरसिंह

पाली शहर के लोड़िया तालाब की पाल की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को हटाने के दौरान हंगामा हो गया। यूआइटी टीम को अतिक्रमण हटाने से रोका गया। मामले को लेकर रोहट के पूर्व उपप्रधान मुन्नालाल परिहार जमीन पर लेट गए। उन्हें समझा कर हटाया गया। वही एडीएम सीलिंग से एक युवक ने अभद्र व्यवहार किया। ऐसे में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ले गई। इसके बाद अतिक्रमण की चपेट में आ रहे कमरे को जेसीबी की सहायता से तोड़ा गया। कार्रवाई व हंगामें को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही।

एडीएम सीलिंग जब्बरसिंह चारण ने बताया कि शहर के लोडिया तालाब रोड पर यूआइटी की और से तालाब किनारे दीवार और फुटपॉथ का निर्माण करवाया जा रहा है। बजरंग बाग के निकट रोहट के पूर्व उपप्रधान मुन्नालाल परिहार की भूमि पर बने एक गेट व कमरा आरआई और तहसीलदार की रिपोर्ट में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण माना गया। ऐसे में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया, लेकिन वे हाईकोर्ट चले गए। वहां से उनकी अपील खारिज कर दी गई। बुधवार को तहसीलदार गुलाब सिंह, यूआइटी एक्सईएन विकास लेंगा, जेईएन अश्वनी कुमार मय पुलिस जाप्ता अतिक्रमण हटाने पहुंचे। इस दौरान मुन्नालाल परिहार और उनके परिवार के कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान विरोध किया। पुलिस की मदद से उन्हें समझा कर हटाया गया और अतिक्रमण की चपेट में आ रहे कमरे को जेसीबी की सहायता से नगर परिषद की टीम ने हटाया। इधर, एडीएम जबरसिंह की ओर से समझाइश के दौरान मुन्नालाल के बेटे अनिल कुमार ने विरोध जताया और अभद्र व्यवहार किया। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने उसे शांतिभंग में गिरफ्तार किया।

एक्सईएन विकास लेगा ने बताया कि लोडिया तालाब क्षेत्र में किसी तरह का निर्माण नहीं करवाया जा सकता। सिर्फ खेती की जा सकती है। तालाब क्षेत्र की जमीन पर अगर किसी ने अतिक्रमण कर रखा है तो उसे भी हटाने की कार्रवाई की जाएगी।