18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

Ptet Exam: परिणाम आने से पहले पता लगा जाएगा कितने आएंगे अंक

शहर के 22 परीक्षा केन्द्रों पर 6623 अभ्यर्थियों ने लिखे सवालों के जवाब

Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

May 22, 2023

ptet exam…शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में दो साल की बीएड व चार साल की बीए बीएड व बीएससी बीएड में प्रवेश के लिए प्रदेश के 33 जिलों में रविवार को पीटीइटी की परीक्षा हुई। बांसवाड़ा के गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित परीक्षा के लिए प्रदेश में 1494 केन्द्र बनाए गए थे। यहां पंजीकृत 5 लाख 21 हजार 576 अभ्यर्थियों में से 4 लाख 18 हजार 36 परीक्षाथीZ पहुंचे।
शहर में 22 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इन पर 7 हजार 404 परीक्षाथीZ पंजीकृत थे। इनमें से बीएड के दो वर्ष के पाठ्यक्रम के लिए 4224 तथा चार वषीZय पाठ्यक्रम के लिए 2399 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। बांगड़ महाविद्यालय के प्राचार्य कुलदीपसिंह ने बताया कि परीक्षा में पाली जिले में कोई अभ्यथीZ नकल करते नहीं पकड़ा गया।

अभ्यर्थियों के सामने खोले प्रश्न पत्र
परीक्षा में इस बार यह खास रहा कि प्रश्न पत्रों के लिफाफे बंद कमरों में नहीं खोले गए। विश्वविद्यालय की ओर से प्रश्न पत्रों के लिफाफे अभ्यर्थियों के सामने परीक्षा कक्ष में ही खोले गए।

परिजन तलाशते रहे छाया
शहर में बनाए गए कई परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यथीZ परिजनों के साथ पहुंचे। उनके परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के बाद परिजन बाहर धूप से बचने के लिए छाया की तलाश करते रहे। कई लोग पेड़ों की छाया में तो कई आस-पास के मकानों व दुकानों आदि के छज्जों के नीचे बैठे रहे।
प्रश्न पत्र व ओएमआर शीट की कॉपी ले गए

पीटीइटी की परीक्षा में ओएमआर शीट भी नहीं दी जाती थी। इस बार प्रश्न पत्र अभ्यर्थियों को देने के साथ ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी अभ्यर्थियों को घर ले जाने दी गई।