15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Annakoot Festival: श्रद्धालुओं ने भगवान को जिमाएं व्यंजन

मंदिरों में प्रसाद लेने के लिए लगी कतार, बांटा प्रसाद, शहर के मंदिरों में भगवान को लगाया छप्पन भोग का प्रसाद।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Nov 22, 2023

Annakoot Festival: श्रद्धालुओं ने भगवान को जिमाएं व्यंजन

अन्नकूट महोत्सव में जयकारे लगाते श्रद्धालु।

शहर के मंदिरों में मंगलवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिरों में कदमपाक का प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी। टैगोर नगर िस्थत पाण्डेश्वर वीर हनुमान मंदिर में बालाजी के भक्तों ने बालाजी महाराज का सिंदूर के साथ आभूषणों व फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया। राम भक्त हनुमान के दरबार में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। बालाजी के भजन गाकर उनकी महिमा का बखान किया। संस्थापक अध्यक्ष नरेश पाण्डे ने बताया कि महोत्सव में शाम को बालाजी की महाआरती करने के बाद श्रद्धालुओं में कदमपाक के प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर बालाजी के जयकारों से गूंज उठा।
251 किलो अन्नकूट का चढ़ाया भोग
रामदेव रोड स्थित सिद्ध बालाजी मंदिर में अन्नकूट का आयोजन किया गया। पुजारी गणपतदास, केशरदास ने बताया कि बालाजी को 251 किलो अन्नकूट का भोग लगाया गया। इसका लाभ रमेश भाई खानवानी ने लिया। व्यवस्था में मुकेश सिंह पुत्र रमेशसिंह राजपुरोहित ने सहयोग किया। इस मौके मनीष राठौड़, प्रकाश सोनी, संदीप सोनी, विपुल, हरीऊ, मुकेश, लकी सैन, योगेश पंडित आदि मौजूद रहे।

101 व्यंजन जिमाए
अरोड़ा खत्री समाज की ओर से गोल निम्बड़ा िस्थत समाज के दरियाव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। भगवान को 101 प्रकार के व्यंजनों का भोग चढ़ाया गया। प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके रमेश लखानी, धनंजय, राजेन्द्र, नरेंद्र, किशन, कमल, राम बाबु आदि ने सहयोग किया।
अवध बिहारी मंदिर में नवाया शीश
पानी दरवाजा स्थित अवध बिहारी मंदिर में आंवला नवमी पर रामावत वैष्णव समाज की ओर से अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। भगवान को छप्पन भोग चढ़ाकर प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके मनोहर वैष्णव, जयप्रकाश, गणपतदास, ओमप्रकाश, जितेंद्र वैष्णव, महेश वैष्णव आदि मौजूद रहे।