26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल हादसा: सूर्य नगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी उतरने के बाद रेल मार्ग बाधित

बान्द्रा से जोधपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12480 सूर्य नगरी एक्सप्रेस सोमवार तड़के करीब 3.27 बजे पटरी से उतर गई। इसमें किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन करीब 21 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
td4.jpg

पाली. बान्द्रा से जोधपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12480 सूर्य नगरी एक्सप्रेस सोमवार तड़के करीब 3.27 बजे पटरी से उतर गई। इसमें किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन करीब 21 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलाें को पाली और जोधपुर के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड में इसके 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस कारण रेलमार्ग बाधित हो गया है। करीब 13 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है और तीन जोड़ी ट्रेन निरस्त करनी पड़ी। हादसे के समय ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे। दौड़ती ट्रेन के पटरी उतरने पर यात्री घबरा गए। हादसे के कारणों को अभी पता नहीं चल पाया है। संरक्षा विभाग के अधिकारी हादसे के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।हादसे की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। रेलवे नियंत्रण कक्ष से लेकर जोन मुख्यालय जयपुर तक अधिकारी सक्रिय हो गए। पाली जिला प्रशासन को सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद तत्काल जोधपुर से दुर्घटना राहत गाड़ी रवाना कर दी गई। तड़के 3 बजकर 6 मिनट बजे मारवाड़ जंक्शन से रवाना हुई। इसका अगला ठहराव पाली मारवाड़ स्टेशन था, लेकिन वहां पहुंंचने से पहले ही पटरी से उतर गई। ट्रेन पटरी से उतरने के बाद पाली और जोधपुर के यात्रियों के लिए घटना स्थल पर बसों मंगवाई गई और यात्रियों को रवाना किया गया। कई यात्री पाली की और पैदल जाते भी देखे गए। मारवाड़ जंक्शन और पाली मारवाड़ स्टेशन होकर जाने वाली ट्रेनों को मार्ग बदला गया। इसके अलावा रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए।सूर्य नगरी एक्सप्रेस बान्द्रा से जोधपुर के बीच रास्ते में 15 स्टेशनों पर ठहरती है। यह ट्रेन 935 किमी का सफर करने में 15 घंटे 50 मिनट का समय लेती है।

हेल्पलाइन नंबर जारी किए

जोधपुर

0291- 2654979(1072)

0291- 2654993(1072)

0291- 2624125

0291- 2431646

पाली मारवाड़

0293- 2250324

138

1072

कोई जनहानि नहीं हुई

जोधपुर मंडल के अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे तड़के 03.27 बजे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य डिरेल हो गए।। इसमें किसी प्रकार की काई जनहानि नहीं हुई है। जोधपुर से तत्काल दुर्घटना राहत गाड़ी रवाना कर दी गई। उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंंच गए। जयपुर स्थित कंट्रोल रूम से महाप्रबंधक विजय शर्मा सहित अन्य उच्च अधिकारी स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं।