
VIDEO : 523 दिन बाद अरावली की हरी-भरी वादियों में गूंजी छुक-छुक रेलगाड़ी की सीटी, स्टेशनों पर हुआ स्वागत
पाली/मारवाड़ जंक्शन/राणावास। जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र का पर्यटक स्थल गोरमघाट में एक बार फिर से छुक-छुक रेलगाड़ी की सीटी की आवाज फिर से सुनाई देना शुरू हो गई है। रेलवे विभाग द्वारा गत वर्ष मार्च 2020 में इस ट्रेन को कोरोना महामारी के चलते बंद कर दिया गया था। जिसके बाद से मानों गोरमघाट का सफर फिका पड़ गया था। परन्तु रेलवे विभाग द्वारा मंजूरी दिए जाने के 523 दिन बाद सोमवार को ट्रेन का फिर से शुरू किया गया।
मावली रेलवे स्टेशन से गाडी संख्या 09696 ट्रेन भव्य स्वागत के साथ प्रात: 07.25 बजे रवाना हुई जो थामला मोगाना, नाथद्वारा, बेजनाल, कांकरोली, कुंआरिया, लावा सरदारगढ, चारभुजा रोड, खारा कमेरी, डोलजी का खेड़ा, देवगढ मण्डारिया, कामली घाट, गोरम घाट, फुलाद तथा राणावास होते हुए 523 दिन बाद मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंची। प्रत्येक स्टेशन पर ट्रेन व रेलवे कर्मचारियों का माला व साफा पहना कर स्वागत किया गया। पहले दिन यह ट्रेन मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर डेढ़ घंटे देरी से पहुंची। फुलाद रेलवे स्टेशन से मावली यातायात निरक्षक जे के श्रीवास्तव, मारवाड़ जंक्शन यातायात निरक्षक नेमीचंद जांगीड़, आऊवा स्टेशन अधिक्षक जगदीशनारायण गहलोत, फुलाद स्टेशन मास्टर सुभाष यादव, पोइंस मैन श्रवणकुमार, समुन्द्रसिंह की उपस्थिती मे ट्रेन को रवाना किया गया।
ढ़ोल-नगाड़ों के साथ किया स्वागत
मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर श्री साई दर्शन सेवा संस्थान के तत्वाधान में ट्रेन व रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों का बालिकाओं ने तिलक, साफा व माला एवं शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। संस्था के अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह मीणा ने बताया की ट्रेन के मारवाड़ जंक्शन में प्रवेश होते ही ढ़ोल-थाली की थाप के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक राजूलाल धवन, आरपीएफ अशोक डोलवाल, जीआरएपी एसएचओ करणसिंह, लोको पायलट के रूप में गजेंद्र पुरविया, सहायक लोको पायलट सुमित चौधरी, गार्ड नरेन्द्रपुरी गोस्वामी, चीफ लोको इंस्पेक्टर धरियावसिंह, भवानीसिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
मंगलवार को मारवाड़ जंक्शन से होगी रवाना
जानकारी के अनुसार गाडी संख्या 09695, मारवाड़ जंक्शन-मावली प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा मंगलवार 21 से आगामी आदेशों तक मारवाड़ जंक्शन से 11.20 बजे रवाना होगी जो 17.10 बजे मावली पहुचेगी।
Published on:
23 Aug 2021 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
