पाली

रेलवे ने बदल दिया ये नियम, 20 किमी दूर से बुक हो सकेंगे टिकट

रेल यात्री यूटीएस एप के जरिए अब स्टेशन से 20 किलोमीटर दूर से अनारक्षित टिकट बुक करवा सकेंगे। मौजूदा समय में यह दायरा सिर्फ पांच किलोमीटर का है।

less than 1 minute read
Nov 13, 2022
railway : त्योहारी सीजन में मिला तोहफा, मध्यप्रदेश के इस स्टेशन पर रुकेंगी चार नई ट्रेन

पाली. रेल यात्री यूटीएस एप के जरिए अब स्टेशन से 20 किलोमीटर दूर से अनारक्षित टिकट बुक करवा सकेंगे। मौजूदा समय में यह दायरा सिर्फ पांच किलोमीटर का है। सुविधा का दायरा बढ़ाने पर स्टेशनों के 20 किमी दूर तक के गांव के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। वे घर से मोबाइल पर सामान्य श्रेणी को टिकट ले सकेंगे। अप-डाउनर्स को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्हें स्टेशन पर टिकट के लिए कतार में लगना नहीं पड़ेगा। जोधपुर मंडल की डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि अनारक्षित टिकट के लिए लंबी कतार से मुक्ति दिलाने के लिए रेलवे ने यूटीएस मोबाइल एप से गैर उपनगरीय खंड के लिए रेलवे स्टेशन से पांच किलोमीटर के दायरे से टिकट बुक कराने की सुविधा प्रारंभ की थी। धीरे-धीरे इसका प्रयोग बढ़ने से इसमें रेलवे ने सुविधा का विस्तार किया है। नई व्यस्था के अंतर्गत यात्री अब निर्धारित पांच किलोमीटर की जगह 20 किलोमीटर दूरी से भी इस सुविधा का लाभ लेते हुए अनारक्षित टिकट बुक करा सकेंगे। इसके साथ ही उपनगरीय खंड के लिए टिकट बुक करने के लिए समान दूरी प्रतिबंध को मौजूदा दो किलोमीटर से बढ़ाकर 5 किलोमीटर किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने इस आशय की अधिसूचना जारी की है। जल्द ही यूटीएस मोबाइल एप को अपडेट कर इस सुविधा का यात्रियों को लाभ दिया जाएगा।

Published on:
13 Nov 2022 08:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर