
गुड़ा नारकान गांव की नदी में फंसी कार।
पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर के कुछ हिस्सों से मानसून की विदाई होने लगी है। पाली के गोडवाड़ क्षेत्र में जाते मानसून ने पानी बरसाया। जिले के नाडोल व सेवाड़ी के साथ अरावली की वादियों में बसे गांवों में बरसात से मौसम सुहावना हो गया। उधर, वादियाें में बरसात के कारण कुछ नदियों में पानी की आवक हुई। गुड़ा नारकान गांव की नदी में तीन फीट तक पानी बहा।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश के बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ जगहों पर मंगलवार को हल्के से मध्यम दर्जे की बरसात होने की संभावना है। वहीं 27 सितंबर से अगले तीन-चार दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।
जवाई बांध का पानी सांचौर के करीब
सिंचाई विभाग के अनुसार जवाई बांध से छोड़ा जा रहा पानी सांचौर के करीब पहुंच रहा है। बांध के गेट संख्या दो को 0.20 फीट, गेट संख्या 3, 8, 9 व 10 से 0.10 फीट तथा गेट संख्या 4 को 0.20 फीट खोलकर पानी की निकासी की गई। बांध से अभी 772 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जवाई के सहायक सेई बांध में हल्की पानी की आवक जारी है। इस कारण जल निकासी के बावजूद बांध का गेज 4.35 मीटर रहा। बांध में अभी 598 एमसीएसफटी पानी है।
रात में सूखी थी नदी, सुबह उठे तो तेज बहाव
हेमावास. मानसून की छितराई बरसात के कारण नदियों में फिर से पानी की आवक हो रही है। गुड़ा नारकान गांव के ग्रामीण रात में जब सोने गए तो नदी सूखी थी, लेकिन सुबह उठकर देखा तो नदी में तीन फीट तक पानी का बहाव हो रहा था। नदी में पानी आने से ग्रामीणों में खुशी है। उधर, गुड़ा नारकान गांव के पास नदी में रविवार रात को टेवाली गांव निवासी अनिल वाल्मीकि गुड़ा नारकान गांव के निकट कार खराब होने पर नदी के रास्ते पर ही छोड़ कर घर चला गया। जब वह सुबह कार लेने पहुंचा तो नदी पूरे वेग से बह रही थी। कार डूब गई थी। इस पर ट्रैक्टर की सहायता से कार को बाहर निकाला गया।
Published on:
26 Sept 2023 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
