1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dandiya Festival 2023 : गुजराती गीतों संग रीमिक्स का तड़का, झूम उठा पाली सारा

राजस्थान पत्रिका विमल इलायची डांडिया महोत्सव। पाली के राजा पार्क में दो घंटे से अधिक समय तक थिरके शहरवासी।

3 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Oct 21, 2023

Dandiya Festival 2023 : गुजराती गीतों संग रीमिक्स का तड़का, झूम उठा पाली सारा

पाली के राजा पार्क में राजस्थान पत्रिका व विमल इलाइची की और से आयोजित डंडिया महोत्सव।

Rajasthan Patrika Dandiya Mahotsav 2023 in Pali city : परम्परागत गुजराती परिधान चनिया चोली-शंख व सीपियों से सजी तथा कािठयावाड़ी व मारवाड़ी परम्परागत वेशभूषा में सजे धजे युवक-युवतियां हाथों में डांडिया लेकर शुक्रवार शाम एक बार फिर कदमताल करते हुए झूम उठे। राजस्थान पत्रिका विमल इलायची डांडिया महोत्सव में मां अंबे की महाआरती के तुरंत बाद पाली के राजा पार्क परिसर में जैसे ही गुजराती भाषा में मां अम्बे के भक्ति गीतों की धुनें गूंजी तो वहां मौजूद हर कोई थिरकने पर मजबूर हो गया। रोशनी से नहाए गरबा परिसर की मखमली घास व शानदार म्यूजिक पर नृत्य के दौरान हर जोड़ा एक दूसरे से खास समन्वय स्थापित कर नाचा। सुर, लय व ताल के अनूठे सम्मिश्रण से शहरवासियों का जोश व उत्साह बढ़ता चला गया और गरबा समापन की घोषणा करने पर भी वे नाचने के लिए एक गीत औ बजाने की मांग करते रहे।

इन गीतों के साथ गूंजा जयकारा
डांडिया महोत्सव में पंखिड़ा तू उड़ ने जाइजे पावागढ़ रे... गीत के साथ झांझर वाली थ्हारा भजन नो रंग लाग्यो..., पावली लइनन को पावागढ़ गई... ढोलिड़ा ढोल धीमो-धीमो वगाड़ना..., तारा बिन श्याम... जैसे गीतों के बीच नाचते युवा जयकारे लगाते रहे। इसके साथ रीमिक्स गीतों ने युवाओं के जोश को कई गुना बढ़ा दिया और बिना थके और रुके पूरे समय नाचते रहे।

कपल प्रवेश की सराहना
राजस्थान पत्रिका विमल इलायची डांडिया महोत्सव में कपल को ही प्रवेश दिया गया। कपल पास पर एक महिला, एक पुरुष व आठ वर्ष तक के बच्चे प्रवेश देने को हर किसी ने सराहा। महोत्सव में आए लोगों का कहना था कि ऐसा कर पत्रिका ने इस महोत्सव को परिवार जैसा बना दिया। महोत्सव में भूमिका इवेंट, रिदि्ध ग्राफिक्स व बिच्छु लाइट ने व्यवस्था में सहयोग किया।

सेल्फी लेकर यादों को संजोया
महोत्सव के पलों को यादगार बनाने के लिए कपल्स, गर्ल्स सहित हर आयुवर्ग के लोगों ने सेल्फी ली। कई युवाओं ने सोशल साइट्स पर वीडियो, फोटोज अपडेट किए। कइयों ने सोशल मीडिया के लिए रील बनाई। महोत्सव में प्रवेश करने से लेकर समापन तक लोगों ने फोटो लेकर यादों को संजोया।

मन को भाए व्यंजन
डांडिया डांस के साथ-साथ पालीवासियाें ने फूड कोर्ट में स्वादिष्ट व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया। लोगों को यहां कुल्फी, पाव भाजी, भेलपुरी, पानी पूरी, भेलपुरी, चाऊमीन के साथ विभिन्न व्यंजनों का आनन्द लिया। जिसका स्वाद सभी को भाया।

ये रहे महोत्सव के सहयोगी
बीसीएम प्रोपर्टीज, राजा पार्क, देवड़ा हुंडई, डॉ. मिनल जैन आइवीएफ सेंटर, एलआरवी गु्रप, जीडी गोयनका स्कूल, सूर्या एसोसिएट, हीरल स्टूडियो, श्रीबाबा रामदेव डीजे साउंड, श्रीदेवनाराण टेंट हाउस आदि।

महोत्सव में ये रहे श्रेष्ठ
बेस्ट मेल: दिनेश नारावत
बेस्ट फिमेल: गुड़िया पंवार
बेस्ट कपल: ललिता मेवाड़ा और मनीष मेवाड़ा
बेस्ट चाइल्ड: मिताली गोयल

बेस्ट ग्रुप: चारविक ग्रुप
बेस्ट मेल, बेस्ट चाइल्ड, बेस्ट फिमेल, बेस्ट ग्रुप का पुरस्कार जीडी गोयनका स्कूल की ओर से तथा बेस्ट कपल का पुरस्कार विमल इलायची की ओर से दिया गया।

अतिथियों का किया स्वागत
महोत्सव के अतिथि बीसीएम ग्रुप के आशीष सांखलेचा, एलआरवी ग्रुप के जितेंद्र वैष्णव, सूर्या एसोसिएट के लोकेंद्र सिंह शेखावत रहे। अतिथियों का स्वागत राजस्थान पत्रिका पाली संस्करण के संपादकीय प्रभारी राजेंद्र सिंह देणोक, वितरण विभाग के जोनल हेड हंसराज शर्मा ने स्वागत किया।

पुरस्कार देकर किया प्रोत्साहित
महोत्सव में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार दिए गए। यह पुरस्कार पूजा लखारा, चेतना सेन, लग्न मेवाड़ा, यश भाटी, काजल मेवाड़ा, दिया जैन, चेष्टा गुर्जर, वर्षा चौहान ने जीता। प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदीप जाम की ओर से दिए गए।

लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति देने की शपथ
महोत्सव के दौरान लोकतंत्र के महापर्व में आहुति देने की शहरवासियाें ने शपथ ली। पाली के तहसीलदार जितेंद्र बबेरवाल, योगिता, सोहन भाटी, विक्रम सिंह परिहार, अनिल नामा आदि ने विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई।

सहयोगकर्ताओं का बढ़ाया मान
महोत्सव में सहयोग करने वालों का राजस्थान पत्रिका परिवार की ओर से सम्मान किया गया। पत्रिका परिवार ने बीसीएम ग्रुप के डायरेक्टर मगराज जैन, एलआरवी ग्रुप के जितेंद्र वैष्णव, देवनारायण टेंट हाउस के चिमन सिंह, डॉ. मीनल जैन आईवीएफ सेंटर के प्रवेश जैन, राजा पार्क के राजेश्वर सिंह झाला, हिरल स्टूडियो के दिनेश वैष्णव, बाबा रामदेव डीजे साउंड के प्रकाश रांगी, सूर्या एसोसिएट के लोकेंद्र सिंह शेखावत, देवड़ा हुंडई से विनीता देवड़ा, जीडी गोयनका स्कूल से डॉ. अभिषेक जैन का सम्मान किया। इसके साथ ही विमल इलायची से रवि आचार्य दीपक शर्मा का भी सम्मान किया गया। महोत्सव में शानदार एंकरिंग मनस्वी जोशी व साहिल इसरानी ने की।

बियर्ड ग्रुप ने दी शानदार प्रस्तुति
महोत्सव में पाली बियर्ड ग्रुप के सदस्यों ने मारवाड़ की परंपरागत पोशाक में सजकर शानदार प्रस्तुति दी। जिसे पालीवासी देखते रह गए।