
यहां 19 व 20 को मचेगी डांडिया महोत्सव की धूम, शहरवासी आतुर
Dandiya Mahotsav 2023: पाली में शारदीय नवरात्र में 19 व 20 अक्टूबर का दिन हर कोई यादगार बनाने की तैयारी में जुटा है। उस दिन राजा पार्क की मखमली घास पर गुजराती गीतों की सरगम, रिमिक्स गानों और संगीत की स्वर लहरियों पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लय व ताल के साथ कदम से कदम मिलाकर डांडिया खनकाने को आतुर है।
राजस्थान पत्रिका और विमल इलायची की मेजबानी में विमल इलायची डांडिया महोत्सव का अब शहरवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसे लेकर कई लोगों ने प्रशिक्षण लेना भी शुरू कर दिया है। डांडिया महोत्सव में कपल पास पर ही प्रवेश दिया जाएगा। महोत्सव में श्रेष्ठ नृत्य करने वालों को पुरस्कार से नवाजा जाएगा। महोत्सव में दोनों दिन श्रेष्ठ पुरुष, श्रेष्ठ महिला, श्रेष्ठ कपल के साथ अन्य कई तरह कई पुरस्कार दिए जाएंगे।
प्रवेश पत्र निम्न स्थानों पर उपलब्ध
राजस्थान पत्रिका कार्यालय, गांधी नगर, मंडिया रोड पाली मो. 92691-05958, जनता बुक डिपो, बांगड़ लॉ कॉलेज के सामने, पिकासो गिफ्ट सूरज पोल, रूद्राक्ष फैशन बाड़सा कॉम्पलेक्स, मनीषा स्पोर्टस गांधी मूर्ति, गणपती स्मार्ट प्लाजा नगर परिषद के पास, खेड़ा ब्यूटी सलेक्शन सोमनाथ मंदिर के पास, कल्पिता एड एजेन्सी मंडिया रोड पर सुबह 11 से शाम छह बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
यह रहेंगे सहयोगी
● बीसीएम प्रोपर्टीज
● राजा पार्क
● देवड़ा हुंडई
● डॉ. मिनल जैन आइवीएफ सेंटर
● एलआरवी गु्रप
● जीडी गोयनका स्कूल
● हीरल स्टूडियो
● श्रीबाबा रामदेव डीजे साउंड
● श्रीदेवनाराण टेंट हाउस
Published on:
15 Oct 2023 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
