
Rajasthan roadways
पाली. रोडवेज के स्मार्ट कार्ड बनाने के इच्छुक लोगों को इन दिनों कार्यालय के चक्कर काट-काट कर परेशान होना पड़ रहा है। पिछले तीन माह में सैकड़ों लोगों ने विभिन्न श्रेणियों में स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर रखा है। जून माह से मुख्यालय से कार्ड जारी नहीं होने के चलते लोग परेशान हो रहे हैं। राज्य सरकार रोडवेज में विभिन्न श्रेणियों के लोगों को नि:शुल्क यात्रा एवं रियायती दर पर यात्रा की सुविधा मुहैया करवाती है। इसके चलते विद्यार्थियों से लेकर वृद्धजनों में रोडवेज का स्मार्ट कार्ड बनाने का क्रेज है। इसके चलते प्रतिमाह पाली डिपो में स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए सैकड़ों लोग आवेदन करते है। जिसे भर कर पाली डिपो से जयपुर मुख्यालय भेजा जाता है। जहां से स्मार्ट कार्ड बनकर वापस आते है लेकिन पिछले तीन माह से मुख्यालय से स्मार्ट कार्ड जारी नहीं हो रहे।
इनको नि:शुल्क यात्रा की सुविधा
अधिस्वीकृत पत्रकार, नेत्रहीन मय एक सहयोगी, स्वतंत्रता सेनानी एवं उनकी एक विधवा मय सहयोगी, अनुसूचित जाति एवं आदिवासी क्षेत्र की कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत बालिकाओं, युद्ध में मृतक सैनिकों की विधवाओं एवं उन पर आश्रित अवयस्क संताने, मानसिक विमंदित व्यक्तियों को राज्य सरकार रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सुविधा देती है।
किराए में इन्हें मिलती है रियायत
श्रवण बाधित, नि:शक्तजन, कैंसर रोगी, कुष्ठ रोगी, थैलिसिमिया एवं एड्स रोगी को यात्रा के दौरान किराए में ७५ प्रतिशत की रियायत दी जाती है। इसी तरह विद्यार्थी, मानसिक विमंदित के सहयोगी को यात्रा के दौरान किराए में ५० प्र्रतिशत रियायत दी जाती है। ६५ वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा के दौरान किराए में ३० प्रतिशत रियायत दी जाती है। आदिवासी क्षेत्रों में संचालित साधारण श्रेणी की बसों में आदिवासियों को किराए की राशि में २५ प्रतिशत की रियायत दी जाती है।
तीन माह पहले किया था आवेदन
जाडन के निकट कॉलेज में पढ़ाई करता हूं। रोजाना अप-डाउन करना करता हूं। स्मार्ड कार्ड बनाने के लिए करीब तीन माह पहले आवेदन जमा करवाया था। रोडवेज कार्यालय के कई चक्कर काट लिए लेकिन अभी तक स्मार्ट कार्ड बनकर नहीं आया।
चिराग गौड़, बापूनगर विस्तार
काटे कई चक्कर
करीब दो माह पूर्व वरिष्ठ नागरिक स्मार्ट कार्ड बनाने के आवेदन किया था। रोडवेज कार्यालय के कई चक्कर काट चुकी हूं। लेकिन हर बार एक ही जवाब मिलता है कि जयपुर से अभी तक कार्ड बनकर नहीं आया।
जमनादेवी, इन्दिरा कॉलोनी विस्तार
मुख्यालय को लिखा पत्र
जयपुर में निजी कम्पनी स्मार्ट कार्ड बनाकर राज्य भर के डिपो में भेजती है। जून माह से स्मार्ट कार्ड बनकर नहीं आ रहे। इसको लेकर मुख्यालय को कई पत्र भी लिखा है।
स्वाति मेहता, चीफ मैनेजर, पाली डिपो
Published on:
01 Sept 2017 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
