
Watch Video : यहां ओवरटेक के चक्कर में रोडवेज बस खड़े ट्रेलर में घुसी, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल
Rajasthan Roadways Bus Accident in Pali : पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित नागाबेरी सरहद में सोजत से पाली जा रही राजस्थान रोड़वेज बस शनिवार दोपहर ओवरटेक के चक्कर में सड़क किनारे खड़े चावल से भरे एक ट्रेलर में जा घुसी जिससे बस में सवार करीब दो दर्जन से अधिक यात्रियों के चोटे आने से घायल हो गए। घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
इस हादसे में रोड़वेज बस का एक तरफा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाकर सीआइ राजीव भादू, एसआइ गोपालसिंह, एएसआइ वेदपाल सीरवी, हेड़ कांस्टेबल कानाराम मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा सभी घायलों को एम्बुलेंस व अन्य वाहनों के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया। घायलों में सात यात्री गंभीर घायल तथा इक्कीस जनों की स्थिति सामान्य बताई गई है। कुछ गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
थानाप्रभारी राजीव भादू ने बताया कि शनिवार दोपहर बिलाड़ा पाली चलने वाली रोड़वेज बस सोजत से बस में यात्रियों को भरकर पाली ले जाते समय नागाबेरी के समीप हाइवें पर ओवरटेक करते समय चांवल से भरे खड़े ट्रेलर में बस जा घुसी।
ये हुए घायल
हादसे में बस में सवार वीरवाड़ा सिरोही निवासी हरीशगिरी पुत्र शंकरगिरी, पुरूषोत्तम पुत्र हरीशगिरी, गुड़ा रामसिंह निवासी चेतन पुत्र दुदाराम मेघवाल, बोयल निवासी मनोहरसिंह पुत्र हरिसिंह, पाली निवासी इंद्रराज गौड, जोधपुर निवासी मो. ताहिर पुत्र मो. रमजान, सोजत निवासी श्यामलाल सोनी, मोहनलाल गाड़ोलिया लोहार, बिलाड़ा निवासी श्यामा चौधरी, महावीर पुत्र रमेश लोहार, पाली निवासी पूर्वा पुत्री गौतम, ममता पुत्री मोहनलाल, भगदपुरी पुत्र गोरधन, कन्यादेवी पत्नी भगदपुरी, कमलीदेवी पत्नी रतनलाल, नेमाराम, सरोज, दुर्गादेवी, अभिषेक, प्रमिला, सुल्ताना, बाड़मेर निवासी तमन्ना पुत्री रतनलाल, बगदु खां, मो. सलीम, नीलकंठ, समुंदर कंवर, पुष्पा, नीतु कंवर के चोटे आने से घायल हो गए। घटना की खबर आग की तरह फैल गई। परिजन व एलएनटी, एम्बुलेंस व रोड़वेजकर्मी सहित पुलिस जाप्ता तत्काल मौके पर पहुंच गया तथा घायलों को आनन फानन में भारी शौर शराबे के बीच बाहर निकाल विभिन्न साधनों से अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों व मेलनर्स की सम्पूर्ण टीम ने घायलों का उपचार किया। कई लोगों को दाखिल कराया गया। कइयों को प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घर पर ले गए।
क्षमता से अधिक ठूसे यात्री
बस में सवार यात्री सोजत निवासी पंकज सोनी का कहना हैं कि मैं इसी बस में सवार होकर पाली जा रहा था। बस में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थी। घटना के वक्त बस चालक मोबाईल पर बात कर रहा था तथा ओवरटेक कर बस स्पीड़ में दौड़ती हुई खड़े ट्रेलर में जा घुसी। हादसे के बाद कई लोग फोटोग्राफी व वीड़ियो बनाने में मशगूल नजर आए। हादसे में जनहानि नहीं हुई। हादसे में खड़े ट्रेलर को भी क्षति पहुंची है।
इन्होंने पूछी कुशलक्षेम
घटना की सूचना पाकर भाजपा प्रत्याशी शोभा चौहान, जुगलकिशोर निकुंम, डॉ. हीरासिंह सांखला, पदमराज टांक, विनोद नेहरा, श्यामपुरी एवं कांग्रेस प्रत्याशी निरंजन आर्य, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भंवरसिंह भैसाणा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मोहनलाल टांक, मदन पंवार, संतोष पिल्लई समेत कई जनप्रतिनिधि राजकीय चिकित्सालय पहुंचे तथा घायलों की कुशलक्षेम पूछी।
जर्जर बसों का भौतिक सत्यापन नहीं
पुलिस द्वारा कई मर्तबा क्षमता से अधिक सवारियां भरने वाले वाहन चालकों के चालान बनाए जा रहे है। इसके बावजूद बेरोकटोक वाहनों में अधिक सवारियां भरकर हाइवे पर ले जाते सहजता से देखा जा सकता है। रोड़वेज बस के लापरवाह चालक आए दिन मोबाइल पर वार्ता करने में मशगूल रहते है तथा बिना टिकट क्षमता से अधिक सवारियां ऊपर व नीचे खचाखच भर देते है। वही राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की जर्जर बसों का भौतिक सत्यापन तक नहीं करवाते। सर्दी के मौसम में जर्जर बसें विभिन्न मार्गो पर चल रही है।
Published on:
02 Dec 2023 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
