Rajasthan State Highway : पाली जिले के आउवा से गुजर रहे जोधपुर-जोजावर स्टेट हाइवे पर ओवरब्रिज के धंसने का समाचार प्रकाशित होते ही जिम्मेदारों में जाग हुई। अगले ही दिन मंगलवार को सड़क निर्माण कम्पनी के कार्मिक मौके पर पहुंचे और मरम्मत शुरू कर दी। वाहनों को खेतों के रास्ते निकाला जा रहा है।
जोधपुर से जोजावर को जोड़ने वाले 119 किलोमीटर लम्बे स्टेट हाइवे पर आउवा में मेला चौक पर निर्मित ओवरब्रिज की सड़क धंसने को लेकर राजस्थान पत्रिका ने 30 मई के अंक में ‘स्टेट हाइवे पर धंसा ओवरब्रिज… घटिया निर्माण का अंदेशा, बेरिकेड्स लगाने पड़े’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। खबर में खुलासा किया कि ओवरब्रिज पर दरारें आने लगी हैं, जो बारिश के बाद ज्यादा बढ़ गई। पुलिया के नीचे भी सरिए नजर आने लगे थे, जिसकी कंकरीट हट चुकी थी। इसके बाद उपखंड अधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे। समाचार प्रकाशित होने के बाद इस ब्रिज पर यातायात पूरी तरह से रोक दिया गया। वहीं निर्माण विभाग से जुड़ी टीम मशीनरी लेकर मौके पर पहुंची और जहां सुराख होने लगा था, वहां से डामर हटाकर सरियों को कंकरीट से अलग कर मरम्मत कर दी। पुलिया के नीचे से जहां सरिए नजर आ रहे थे, वहां सीमेंट कर इतिश्री कर ली।
ग्रामीणों का आरोप, मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति
ग्रामीणों ने इस पुलिया में घटिया निर्माण का अंदेशा जताते हुए विरोध जताया। उनकी माने तो मेला चौक में बने पुलिए के नीचे से सरिए बाहर आ गए थे। उस जगह पर निर्माण कंपनी के कर्मचारियों ने महज सीमेंट लगाकर खानापूर्ति कर ली गई। जबकि, आने वाले मानसून के दिनों में ये खानापूर्ति भारी पड़ सकती है।
पहले गोगिया वाळा पुलिया धंसा था
इस स्टेट हाइवे के निर्माण पर पहले भी सवाल उठ चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सात महीने पहले गोगिया वाळा पुल भी पहली ही बारिश में धंसना शुरू हो गया था। इस पर पत्रिका ने जनता की आवाज उठाई थी। इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और सड़क दुरुस्त करवाई थी।
मरम्मत करवाई, जांच के निर्देश
स्टेट हाइवे पर आई दरारें को लेकर मौके पर गया था। मरम्मत का कार्य शुरू लिया गया है। स्टेट हाइवे से सम्बंधित अधिकारियों से स्थिति को लेकर बात हुई थी। इसके बाद पीपीपी ने जांच करने की बात कही है। -पंकज जैन, उपखंड अधिकारी, मारवाड़ जंक्शन