weather update …मारवाड़-गोडवाड़ में मंगलवार सुबह पश्चिमी विक्षोभ का फिर वज्रपात हुआ। जिले में लोगों के नींद से जागने से पहले ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बरसात का दौर शुरू हो गया। गलियों व मोहल्लों में पानी भर गया। बिजली तंत्र अभी पहले भारी पश्चिमी विक्षोभ के बाद पूरा ठीक भी नहीं की जा सका था और फिर कई जगह पर बिजली के पोल और बिजली की लाइने टूट गई। इस कारण पाली शहर के साथ जिले के कई क्षेत्रों में ब्लैक आउट हो गया। पाली शहर में सुबह बरसात के बाद बादलों की आवाजाही के बीच धूप भी खिली। निचले इलाकों में पानी का भराव होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।