
राजस्थानी अभिनेत्री व नृत्यांगना अनिता भाटी का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार, सडक़ हादसे में हुई थी मौत
पाली/जोधपुर। सडक़ हादसे [ Road accident ] में घायल राजस्थानी नृत्यांगना [ Rajasthani dancer ] और अभिनेत्री पाली निवासी अनिता भाटी [ Anita Bhati ] का बुधवार तडक़े जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल [ Mathuradas Mathur Hospital ] में दम टूट गया। इस खबर से साथी कलाकारों और पाली में शोक की लहर छा गई।
पुलिस के अनुसार पाली के बजरंग बाड़ी निवासी अनिता (25) पुत्र मिश्रीलाल भाटी, गत 2 फरवरी की दोपहर कार से जैसलमेर कार्यक्रम में भाग लेने अपने साथियों के साथ जा रही थी। जोधपुर निवासी मुकेश चौधरी, पाली निवासी कमलेश सिसोदिया और मनीषा भाटी भी साथ थे। जैसलमेर रोड पर 51 मील के पास कार और तेज रफ्तार जीप की भिड़ंत में अनिता सहित चारों घायल हो गए थे। सभी को बालेसर के राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया था। अनिता की बुधवार तडक़े 3.30 बजे अनिता की मृत्यु हो गई। शेरगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपा।
राजस्थानी एलबम में किया काम, कम उम्र में बनाई पहचान
अनिता पाली शहर के बजरंग बाड़ी में साधारण परिवार से थी। उसने कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा से प्रदेश भर में पहचान बना ली। अनिता ने कई राजस्थानी फिल्म एलबम में काम किया। साथ ही स्थानीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में भी अलग पहचान थी। अनिता के निधन का समाचार मिलते ही कई कलाकार अस्पताल पहुंचे और परिजन को ढांढ़स बंधाया। दोपहर बाद उसका शव पाली लाया गया।
गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान भजन गायक महेन्द्र सिंह राठौड़, प्रमोद परिहार, कलाकार चिंटू प्रजापत, भजन गायक रमेश माली, रमेश सिसोदिया सहित कई कलाकार मौजूद थे। उनकी आंखे छलक गई।
Updated on:
05 Feb 2020 09:23 pm
Published on:
05 Feb 2020 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
