
रणकपुर-जवाई बांध महोत्सव 2022 : तीन दिन तक सजेगा सुरीला संसार, दीपदान आज
Ranakpur-Jawai Dam Festival 2022 : पाली। जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, नगर विकास न्यास व नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में रणकपुर-जवाई बांध महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
महोत्सव का रंगारंग आगाज लाखोटिया में घाट पर मंगलवार शाम 5.30 बजे दीपदान से होगा। इसके पश्चात सांस्कृतिक संध्या शुरू होगी। इसमें लोक कलाकार अशोक चौहान एवं दिव्या चौहान एंड पार्टी की ओर से राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात गौतम परमार भवाई नृत्य, मीना देवी घूमर नृत्य, लीला देवी कालबेलिया नृत्य, जितेंद्र बृजवासी फूलों की होली एवं मेहम्मदु भपंग वादन तथा गवरी देवी मांड गायन की प्रस्तुति देंगी।
इसी कड़ी में बाड़मेर की प्रसिद्ध भुट्टे खां एंड पार्टी की ओर से डेजर्ट सिंफनी तथा अशोक चौहान एवं दिया चौहान एंड पार्टी की ओर से केसरिया इश्क गाना और जंबूरी गीत की प्रस्तुति दी जाएगी। सांस्कृतिक संध्या के बाद आतिशबाजी का प्रदर्शन होगा। फेस्टिवल के तहत 21 एवं 22 दिसंबर को रणकपुर में विविध आयोजन होंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि पाली में होने वाले दीपदान कार्यक्रम में शहर केे नागरिकों की भागीदारी रहेगी।
सफारी से पतंगबाजी तक आकर्षण का केन्द्र
पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक डॉ. सरिता फिड़ौदा ने बताया कि 21 दिसम्बर को सुबह 9 बजे राणकपुर वनपथ भ्रमण, जीप सफारी का आयोजन होगा। इसके बाद हैंडीक्राफ्ट स्टॉल व हेलीपेड ग्राउंड पर 21 व 22 दिसम्बर को पतंगबाजी प्रदर्शनी होगी। शाम छह बजे राणकपुर मन्दिर में दीपोत्सव के बाद सूर्यमन्दिर के रंगमंच पर गौतम परमार भवई नृत्य, कासम खान लंघा बंधु, तगाराम व पारसमल सफेद व लाल आंगी गैर नृत्य की उम्दा प्रस्तुति देंगे। वहीं 22 दिसम्बर को एडवेंचर एक्टिविटी होगी।
इसके तहत सुबह आठ से पांच बजे तक हेलीपेड ग्राउंड पर पैरासिलिंग व हॉट एयरबैलून स्पर्द्धा होगी। सुबह 11 बजे हेलीपेड ग्राउंड पर साफा बांधना, मूंछों का ताव, मटका दौड़, रस्साकसी तथा मिस एंड मिस्टर गोडवाड़ श्री स्पर्द्धा होगी। वहीं हनुमान मंदिर ग्राउंड पर अश्व दौड़, ऊंट पोलो, भेड़ बकरी की स्पर्द्धाएं होगी।
Published on:
20 Dec 2022 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
